मनीषा शर्मा। पर्यटन नगरी जैसलमेर में एक और खुशखबरी आई है। इंडिगो एयरलाइंस ने जैसलमेर से जयपुर के लिए 1 दिसंबर से फ्लाइट रन करने की घोषणा की है। जिससे गुलाबी नगरी से जैसलमेर के लिए सीधी हवाई सेवा मिलेगी। इस हवाई सेवा के जुड़ने से जैसलमेर में और ज्यादा पर्यटक आएंगे और पर्यटन बिजनेस से जुड़े लोगों को काफी फायदा होगा।
इंडिगो एयरलाइंस ने 1 दिसंबर से जयपुर-जैसलमेर- जयपुर हवाई सेवा की घोषणा करने के साथ ही इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसका फेयर कंपनी ने 7 हजार के करीब रखा है। जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीना ने बताया- इंडिगो की दिल्ली व मुंबई के लिए हवाई सेवाएं 1 अक्टूबर से जारी है, वहीं जयपुर के लिए 27 अक्टूबर से अप्रूवल ली थी। मगर कंपनी ने अब 1 दिसंबर से जयपुर फ्लाइट को शुरू करने का निर्णय लिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ये निर्णय जैसलमेर पर्यटन के लिए काफी फायदेमंद होगा।