मनीषा शर्मा। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने बाड़मेर जिले की तामलोर ग्राम पंचायत का दौरा किया, जहां उन्होंने गंवई नाडी के रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने ग्रामीणों से नाडी में पानी की आवक, उपयोगिता, और निर्माण के बारे में जानकारी ली। ग्राम पंचायत के सरपंच हिन्दूसिंह तामलोर ने बताया कि यह नाडी 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सहयोग से बनाई गई थी। वर्तमान में मनरेगा और आईडब्ल्यूएमपी योजनाओं के माध्यम से नाडी की पक्की पाल का निर्माण हुआ है।
राज्यपाल बागडे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी गुडडीकंवर के आवास और जल जीवन मिशन के तहत लगे नल कनेक्शन का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि पहले पानी की भारी कमी थी, लेकिन अब घर-घर नल कनेक्शन होने से उन्हें बड़ी सहूलियत मिली है। तामलोर ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत 500 घरों में जल कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे 2500 की आबादी को लाभ मिल रहा है।
अपने दौरे के दौरान, राज्यपाल बागडे ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों को हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय के बच्चों से बातचीत कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे विषयों को अच्छी तरह से समझने के लिए अपने अध्यापकों से बार-बार सवाल पूछें और मेहनत से पढ़ाई करें। इसके अलावा, उन्होंने विद्यालय में पौधारोपण किया और आमजन से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया।
इस दौरे के दौरान राज्यपाल ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली, जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और मुनाबाव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग शामिल थी।