मनीषा शर्मा। जयपुर के सहकार मार्ग पर स्थित एक कैफे ‘कपटी’ में 29 अक्टूबर की देर रात आगजनी की घटना सामने आई है। घटना के बाद, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के नाम से सोशल मीडिया पर धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया गया। धमकी में लिखा गया कि “कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।”
कैसे हुई घटना?
महेश नगर निवासी और कैफे मालिक पारस जैन ने FIR दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि देर रात करीब 1:45 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके कैफे को आग के हवाले कर दिया। आग लगने से कैफे में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे लगभग 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
बजाज नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सोशल मीडिया पर धमकी भरा मैसेज
घटना के कुछ दिन बाद, 19 नवंबर को, कैफे ऑनर द्वारा इंस्टाग्राम पर आगजनी की जानकारी शेयर करने के बाद एक अनजान आईडी से धमकी भरा कमेंट आया। लॉरेंस बिश्नोई नामक आईडी से किए गए कमेंट में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा गया,
“इस हमले की जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बरार लेते हैं। कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।”
यह आईडी (LAWRENCEBISHNOI19846) घटना के बाद डिलीट कर दी गई। साथ ही, धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम हर्ष गोयल बताया जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
कैफे मालिक की शिकायत पर बजाज नगर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। SHO ममता मीना ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान और आगजनी में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम कैसे जुड़ा?
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार पहले भी कई अपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। हालांकि, पुलिस यह जांच कर रही है कि इस घटना में उनका सीधा संबंध है या यह किसी और की साजिश है।