जयपुर, 17 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Pratap Singh Khacariyawas )ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में घर- घर सर्वे किया जाएगा और उसके बाद पात्र व्यक्तियों को पट्टे दिए जाएंगे। सिंह ने रविवार को सचिवालय में नगर निगम जयपुर, हैरिटेज क्षेत्र में अभियान के तहत दिए जा रहे पट्टों के संबंध में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि अभियान के दौरान प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पट्टा मिल जाए। इसके लिए राज्य सरकार ने पट्टे दिए जाने के नियमों का सरलीकरण कर दिया है और दरों में 75 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उन्होंने बहुमंजिला आवास के पट्टे दिए जाने में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वार्ड के जनप्रतिनिधियों से भी सर्वे में सहायता करने की अपील की।
प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन कुंजी लाल मीणा ने बताया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पट्टा देने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है। अभियान की प्रगति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। नगर निगम जयपुर, हैरिटेज के सभी वार्डों के सर्वे 30 जुलाई तक कर लिया जाएगा।
इस बैठक में प्रदेश हज कमेटी अध्यक्ष एवं विधायक अमीन कागजी, नगर निगम जयपुर, हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर, नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त विश्राम मीणा और पार्षदों के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।