मनीषा शर्मा। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में हुए घूसकांड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने तहसीलदार, जेईएन, पटवारी समेत 6 अधिकारियों और 1 दलाल के फोन सीज किए हैं। एडिश्नल एसपी हिमांशु ने बताया कि कुल 8 फोन सीज किए गए हैं, जिन्हें एफएसएल को भेजा जाएगा। ये फोन अधिकारियों के संपर्कों और बातचीत के विवरण का खुलासा करेंगे। कुछ अधिकारियों ने फोन का कोड और पिन नंबर देने में आनाकानी की, लेकिन एफएसएल डिलीट किए गए मैसेज को भी रिकवर करेगी।
ACB ने 23 अगस्त को जेडीए ऑफिस (जोन-9) में तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता, जेईएन खेमराज मीणा, पटवारी रविकांत शर्मा, विमला मीणा, गिरदावर श्रीराम शर्मा, और दलाल महेश मीणा को 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। यह घूस राशि एक पीड़ित से भूमि कंवर्जन के लिए मांगी गई थी।
एसीबी ने इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार के कई चौंकाने वाले खुलासों के आधार पर अन्य अधिकारियों की भी जांच शुरू की है। एसीबी के इस एक्शन के बाद 12 से ज्यादा लोग अपनी शिकायतें लेकर एसीबी मुख्यालय पहुंचे हैं, जिनमें जेडीए के विभिन्न अधिकारियों की शिकायतें शामिल हैं। ACB ने इस मामले में एक टीम को जांच के लिए तैनात कर दिया है।