उदयपुरब्लॉग्समनोरंजनराजस्थान

उदयपुर की सबसे मुख्य झील पिछोला झील

उदयपुर की सबसे मुख्य झील पिछोला झील

मनीषा शर्मा। राजस्थान (Rajasthan) का उदयपुर (Udaipur) जिला झीलों का नगर माना जाता है। आईए जानते हैं उदयपुर की सबसे पुरानी और सबसे मुख्य झील के बारे में –

पिछोला झील (Pichola Lake)
पिछोला झील उदयपुर की सबसे पुरानी और सबसे मुख्य झील है । यह झील एक कृत्रिम झील है लेकिन इसका प्राकृतिक दृश्य किसी प्राकृतिक झील से कम नहीं है। यह झील 1362 में महाराणा लाखा के शासन के दौरान पिछु बजनारा द्वारा बनाई गई थी। ऐसा कहा जाता है कि इस झील की सुंदरता के कारण ही महाराणा उदय सिंह ने उदयपुर का निर्माण पिछोला झील के निकट किया था। विशाल पहाड़ों और भाव किलो और महलों से गिरी पिछोला झील सौंदर्य की अनूठी छटा बिखेरती है। वर्तमान समय में पिछोला झील 4 किलोमीटर लंबी और 3 किलोमीटर चौड़ी है झील पर चार द्वीप है जिसमें पहला जग निवास जहां आज होटल लेक पैलेस है, दूसरा जग मंदिर जहां इसी नाम का एक महल है, तीसरा मोहन मंदिर जहां से राजा हर साल होने वाले गणगौर उत्सव समारोह का आनंद लेते थे ,और चौथा अरसी विलास यह एक छोटा सा दीप है जिसमें एक महल और एक गोला बारूद का भंडार था ऐसा माना जाता है की उदयपुर के राजा ने झील पर सूर्यास्त का आनंद लेने के लिए इसे बनवाया था।

पिछोला झील के निकट एक अभ्यारण में भी है जहां पर तरह-तरह के पक्षी जैसे एग्रेट्स, कॉर्मोरेंट, कूट टफ्ट्स बतख, टर्न और पिंक शर्ट देखे जा सकते हैं। कई जगहों पर झील के किनारे को जोड़ने के लिए गोलाकार पुल भी बनाए गए हैं । पिछोला झील के पूर्वी किनारे पर सिटी पैलेस है तो दूसरे किनारे पर मचला मगरी, मचाला मगरा या मछली पहाड़ी मौजूद है जिस पर एकलिंगगढ़ के लिए के खंडहर मौजूद है। आज के समय में पिछोला झील में बोट राइडिंग का चलन बेहद प्रसिद्ध है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading