मनीषा शर्मा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर तीखा पलटवार किया। डोटासरा के बयान पर चुटकी लेते हुए राठौड़ ने कहा कि डोटासरा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं। वहीं, सचिन पायलट के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए उन्होंने उन्हें अपना घर संभालने की सलाह दी।
डोटासरा को लेकर राठौड़ का तीखा बयान
मदन राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा के हालिया बयानों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “डोटासरा जी बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं। बॉल तो है ही नहीं, फिर भी टांगे मारते रहते हैं और घूमते रहते हैं। उन्हें खुद बाद में पता चलता है कि उन्होंने क्या बोल दिया।”
राठौड़ ने आगे कहा, “हमारी सरकार में पर्ची वाली कोई बात नहीं है। पता नहीं डोटासरा को कहां से ऐसा लगता है। उनके पास क्या सोर्स हैं, यह वे ही बता सकते हैं। हमारी सरकार सही ढंग से काम कर रही है और हमें सफलता भी मिल रही है। डोटासरा को अपना घर संभालने की जरूरत है। विपक्ष को पहले अपने घर में क्या हो रहा है, यह देखना चाहिए। दूसरों के घर में तांकझांक करना अच्छी बात नहीं है।”
सचिन पायलट पर भी साधा निशाना
सचिन पायलट के दिल्ली में बीजेपी को कहीं नहीं होने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने कहा, “पायलट शायद भूल गए हैं कि पिछली बार दिल्ली में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं जीता था। कांग्रेस कभी आम आदमी पार्टी से समझौता करती है तो कभी उनके साथ रिश्ते बिगाड़ लेती है। यह बेमेल गठजोड़ पूरे देश में देखने को मिल रहा है।”
राठौड़ ने पायलट को सुझाव देते हुए कहा, “पायलट को अपने नेतृत्व को समझना चाहिए। उनका नेतृत्व कमजोर और ढुलमुल है। वे कभी अपने फैसले पर टिक नहीं पाते। प्रदेश में कांग्रेस जिनसे समझौता करती है, बाद में उन्हीं से लड़ाई करती है। उन्हें अपना घर संभालना चाहिए, हमारे बारे में नहीं सोचना चाहिए।”
“बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी”
मदन राठौड़ ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलेगा और पार्टी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, “हमें शीश महल से कोई मतलब नहीं है। हमारा मकसद जनता की सेवा करना है। भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों की वजह से जनता का भरोसा बढ़ा है।”
कांग्रेस पर आरोप
राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस का नेतृत्व खुद भ्रमित है। उनके नेताओं के बयान और कार्य एक-दूसरे के विरोध में होते हैं। कांग्रेस की इस आंतरिक खींचतान का नुकसान जनता को हो रहा है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को आपसी मतभेद सुलझाने पर ध्यान देना चाहिए।
राजनीतिक परिदृश्य पर टिप्पणी
मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा संगठन के तौर पर मजबूत है और पार्टी का फोकस जनता की समस्याओं को हल करने पर है। उन्होंने कहा, “हम अपनी सरकार के अच्छे कामों के दम पर आगे बढ़ रहे हैं। जनता का हमें पूरा समर्थन मिल रहा है।”