मनीषा शर्मा। जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सफाईकर्मियों को उनके मूल पद पर काम करने का निर्देश जारी किया है। मेयर कुसुम यादव ने स्पष्ट कहा है कि सफाई कर्मचारी अपने मूल कार्य को छोड़ अन्य विभागों में बाबू या गजधर के पद पर नहीं बैठ सकते। ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सफाईकर्मियों का मूल काम छोड़ने से बिगड़ रही सफाई व्यवस्था
नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर जयपुर में बड़ी संख्या में सफाईकर्मी अपने मूल पद को छोड़कर अन्य विभागीय काम कर रहे हैं। इनमें से कई कर्मचारी नगर निगम कार्यालय में बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। पार्षदों ने भी इस मुद्दे को लेकर शिकायत की थी कि सफाईकर्मी अपने कार्यक्षेत्र से बाहर काम कर रहे हैं, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
मेयर ने कहा, “जो कर्मचारी सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती हुए हैं, उन्हें फील्ड में जाकर अपने काम को अंजाम देना होगा। जयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी सफाईकर्मियों का अपने मूल कार्य पर लौटना बेहद जरूरी है।”
लापरवाही पर सख्त एक्शन की तैयारी
मेयर कुसुम यादव ने बताया कि जो सफाईकर्मी अपने मूल कार्य को छोड़ अन्य कामों में व्यस्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। “नगर निगम परिसर में सफाईकर्मियों की जरूरत है, और इस वक्त पर भी यदि वे ऑफिस में बाबू की भूमिका निभाएंगे तो यह स्वीकार्य नहीं होगा। उनके वेतन को रोकने से लेकर अन्य सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
स्वायत्त शासन विभाग का निर्देश
स्वायत्त शासन विभाग ने पहले ही निर्देश जारी कर रखा है कि सफाईकर्मी अपने मूल पद पर काम करें। आदेश के मुताबिक, सफाई के अलावा अन्य कार्य करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोका जा सकता है। लेकिन इन आदेशों के बावजूद बड़ी संख्या में सफाईकर्मी अन्य पदों पर काम कर रहे हैं, जिससे सफाई व्यवस्था चरमरा रही है।
बाबू और गजधर बनने की अलग चयन प्रक्रिया
मेयर यादव ने बताया कि बाबू और गजधर बनने के लिए एक अलग चयन प्रक्रिया होती है। “सफाईकर्मी अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर यह काम नहीं कर सकते। उनके द्वारा ऐसा करना अनुचित है और इससे जयपुर की सफाई व्यवस्था को नुकसान हो रहा है।”
राइजिंग राजस्थान से पहले सफाई पर जोर
राइजिंग राजस्थान जैसे बड़े कार्यक्रम से पहले नगर निगम हेरिटेज ने सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। जयपुर शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए सफाईकर्मियों को फील्ड में काम करने के निर्देश दिए गए हैं।