शोभना शर्मा। महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (MDSU), अजमेर की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेज की परीक्षाओं के लिए बिना लेट फीस आवेदन की अंतिम तिथि आज, 23 दिसंबर 2024, है। इस बार परीक्षा में लगभग 3 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है, लेकिन अब तक करीब सवा डेढ़ लाख छात्र आवेदन कर चुके हैं।
परीक्षा नियंत्रक सुनील टेलर के अनुसार, सामान्य शुल्क के साथ आज तक आवेदन किए जा सकते हैं। जो छात्र आज आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे 24 से 30 दिसंबर तक 100 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, 31 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क के साथ आवेदन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
यूजी और पीजी कोर्सेज के आवेदन विवरण
यूनिवर्सिटी द्वारा यूजी कोर्सेज में बीए, बीकॉम, बीएससी, और पीजी कोर्सेज में एमए, एमकॉम, एमएससी आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इन परीक्षाओं में रेगुलर और स्वयंपाठी दोनों श्रेणियों के छात्र शामिल होंगे। इस बार यूनिवर्सिटी ने पहली बार बी फार्मा और डी फार्मा जैसे प्रोफेशनल कोर्स भी शुरू किए हैं। दोनों कोर्स यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित हो रहे हैं और इनकी कुल 120 सीटों पर छात्र नामांकित हैं। इन छात्रों की परीक्षा पहली बार आयोजित होगी।
एम.एड. कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया
एम.एड. (दो वर्षीय) कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। इस कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेज और ₹22,370 का डिमांड ड्राफ्ट यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम पर जमा कर सकते हैं। आवेदन केवल उन छात्रों के लिए है जिन्होंने बी.एड., बी.ए.-बी.एड., बी.एससी.-बी.एड., या डी.एल.एड. परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 55% और आरक्षित वर्ग के लिए 50% अंक प्राप्त किए हों।
लेट फीस आवेदन का विकल्प
छात्रों के पास आवेदन करने का मौका अभी भी है। यदि आज बिना विलंब शुल्क आवेदन नहीं कर पाते हैं, तो 100 रुपए लेट फीस के साथ 30 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद, 31 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच परीक्षा शुल्क के बराबर लेट फीस के साथ आवेदन का विकल्प दिया गया है।
नए कोर्स और छात्रों के लिए बेहतर अवसर
यूनिवर्सिटी ने पहली बार बी फार्मा और डी फार्मा जैसे कोर्स शुरू किए हैं, जिनमें कुल 120 छात्रों को प्रवेश दिया गया। यह कोर्स यूनिवर्सिटी के कैंपस में ही संचालित किए जा रहे हैं। इन नए कोर्सेज के साथ, यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अधिक विकल्प प्रदान किए हैं।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश
- आवेदन प्रक्रिया समय पर पूरी करें।
- विलंब शुल्क से बचने के लिए आज ही आवेदन करना बेहतर है।
- एम.एड. कोर्स के लिए योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
- सभी जरूरी दस्तावेज और डिमांड ड्राफ्ट सही तरीके से तैयार रखें।