मनीषा शर्मा। झालावाड़ जिले के खानपुर में मत्स्य जयंती समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शामिल हुए। इस मौके पर मीणा विकास सेवा समिति ने उनका भव्य स्वागत किया। मंत्री ने अपने संबोधन में शिक्षा, सामाजिक एकता और जनशक्ति की ताकत पर जोर दिया।
शिक्षा और सामाजिक बुराइयों को दूर करने पर जोर
मंत्री मीणा ने नई पीढ़ी को शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज को कुरीतियों को छोड़कर एकता और भाईचारे की भावना से आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने पुराने समय की शैक्षिक चुनौतियों का जिक्र करते हुए बताया कि शिक्षा ही सामाजिक बदलाव का सबसे बड़ा माध्यम है।
इमरजेंसी और जनशक्ति का उदाहरण
मीणा ने अपने भाषण में इमरजेंसी के दौर का जिक्र किया और कहा कि उस समय इंदिरा गांधी ने सभी बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया था, लेकिन जनता की ताकत के आगे उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जब जनता एकजुट होती है, तो बड़ी से बड़ी सत्ता भी हार जाती है।
झालावाड़ के विकास पर बोले मंत्री
मंत्री ने झालावाड़ के विकास को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे की सरकारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
समारोह में शामिल हुए गणमान्य लोग
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रामसिंह मीणा ने की। समारोह में
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा
मीणा समाज के राष्ट्रीय महासचिव हुकुमचंद मीणा
अन्य समाज के गणमान्य नेता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
समारोह का आयोजन और समापन
मंत्री मीणा शाम 4:30 बजे खानपुर पहुंचे और 6:30 बजे रवाना हो गए।
इससे पहले रविवार रात को मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन भी किया गया था।