latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजनीतिराजस्थानसीकर

मंत्री केके विश्नोई ने डोटासरा को बताया शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से ग्रस्त

मंत्री केके विश्नोई ने डोटासरा को बताया शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से ग्रस्त

मनीषा शर्मा।  राजस्थान की राजनीति में तीखे शब्दों के बाण चल रहे हैं। भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रियों ने कांग्रेस और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर पलटवार किया। मंत्री केके विश्नोई ने डोटासरा को ‘गजनी अंकल’ कहकर संबोधित किया, जबकि मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर नोटों की थैलियों और पेपर लीक मामले को लेकर तीखे आरोप लगाए।

डोटासरा को ‘गजनी अंकल’ कहा

मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि जिस तरह फिल्म गजनी का किरदार शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से ग्रस्त था, उसी तरह डोटासरा भी हाल ही में हुए उपचुनाव में वोटों की चोट से ‘गजनी अंकल’ बन गए हैं। उन्होंने कहा कि डोटासरा 13 महीने पहले का इतिहास भूल गए हैं, जब कांग्रेस सरकार थी। विश्नोई ने कहा कि डोटासरा को सोची-समझी बयानबाजी करनी चाहिए और हमारे सीएम भजनलाल शर्मा पर अनर्गल टिप्पणियां करने से बचना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद भाजपा और उनकी सरकार पर बना हुआ है।

“कांग्रेसी पहले नोटों की थैलियां ले जाते थे”

कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पहले कांग्रेसी घर जाते वक्त नोटों की थैलियां लेकर जाते थे। अब जब वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो उनकी पत्नी उनसे झगड़ा करती हैं। दिलावर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि कांग्रेस के नेता टेंशन में रहते हैं, इसलिए ऐसे ‘ओछे हथकंडे’ अपनाते हैं।

पेपर लीक और भ्रष्टाचार के आरोप

दिलावर ने कांग्रेस पर पेपर लीक मामले में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छात्रों का भविष्य अंधकार में धकेला और इस लूटपाट के जरिए करोड़ों रुपये कमाए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को ‘साइबर चोर’ और ‘डकैत’ कहा और दावा किया कि अब वे जेलों में जा रहे हैं।

“टीकाराम जूली अब जिंदा रहने का सबूत देते हैं”

मदन दिलावर ने कांग्रेस नेता टीकाराम जूली पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जूली अब सिर्फ अपने जिंदा होने का सबूत देते हैं। दिलावर ने आरोप लगाया कि जूली अनाप-शनाप बयान देते हैं और बोलकर भाग जाते हैं।

उपचुनाव की जीत का जिक्र

मंत्री विश्नोई ने भाजपा की उपचुनाव में सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि जनता भाजपा और उनकी सरकार के साथ खड़ी है। सात में से पांच सीटें जीतकर भाजपा ने जनता का विश्वास हासिल किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अनर्गल बयानबाजी छोड़कर प्रदेश की भलाई के लिए काम करना चाहिए।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading