latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

विधानसभा में पाकिस्तानी कहे जाने पर भावुक हुए विधायक रफीक खान

विधानसभा में पाकिस्तानी कहे जाने पर भावुक हुए  विधायक रफीक खान

मनीषा शर्मा।  राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को हुए हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक रफीक खान को पाकिस्तानी कहे जाने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए विधायक भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके चरित्र का हनन किया गया और सदन में गालियां दी गईं, उससे वे अत्यधिक व्यथित और आहत महसूस कर रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष से की न्याय की मांग

रफीक खान ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले को विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखा है। उन्होंने कहा, “जब आप ऑफलाइन किए हुए वाक्यों पर चर्चा कर सकते हैं, तो इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती?” उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर के एक विधायक ने उनके चरित्र का चीरहरण किया है। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “अगर मेरे पिता आज जिंदा होते और देखते कि उनके बेटे को इस तरह से गालियां दी जा रही हैं, तो वे इसे सहन नहीं कर पाते।”

‘कहां-कहां से डिलीट कराओगे?’

रफीक खान ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर स्पीकर से बातचीत की थी, जिन्होंने उन्हें संसदीय कार्य मंत्री से बात करने की सलाह दी। संसदीय कार्य मंत्री ने जवाब दिया कि इस पर सदन में चर्चा नहीं होगी और सब कुछ डिलीट कर दिया जाएगा। इस पर खान ने पलटकर कहा, “आप कहां-कहां से डिलीट करवाओगे? क्या सोशल मीडिया से भी इसे हटाया जा सकेगा?” उन्होंने बताया कि उनके पिता एक कवि थे और हिंदी साहित्य में योगदान दिया था। जब राजस्थान में सुखाड़िया जी के शासन के दौरान अकाल पड़ा था, तो उनके पिता ने कवि मंडली के साथ पूरे प्रदेश में घूमकर राहत के लिए चंदा एकत्र किया था।

‘मुसलमान विधायक होना अपराध है?’

गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए रफीक खान ने कहा, “मुझे दो रातों से नींद नहीं आई है। मैं बहुत परेशान हूं। क्या मुसलमान विधायक होना अपराध है? अगर ऐसा है, तो मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि विधानसभा में कानून बनाकर यह स्पष्ट कर दें कि अब कोई मुस्लिम विधायक नहीं चुना जाएगा।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विधानसभा में जब किसी मुद्दे पर चर्चा होती है, तो समाधान भी बातचीत के माध्यम से ही निकलना चाहिए। लेकिन जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया, वह निंदनीय है।

विधानसभा से अपील: ऐसी घटना दोबारा न हो

रफीक खान ने विधानसभा से अनुरोध किया कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। उन्होंने कहा, “इस तरह के शब्द मेरे लिए इस्तेमाल किए गए, मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर ध्यान देगी और इस विषय पर उचित चर्चा होगी। विधानसभा को ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।”

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading