मनीषा शर्मा। पी एम मोदी की केबिनेट 3.0 ने अपने नए कार्यकाल का आगाज गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनवाने की घोषणा के साथ किया है। केबिनेट की पहली बैठक मे इस घोषणा को मंजूरी मिल चुकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों और गांवों में बनने वाले इन घरों मे बिजली, पानी, गैस कनेक्शन के साथ ही टॉइलेट की भी सुविधा मौजूद होगी। सरकार इस स्कीम के तहत अपने पिछले 10 साल के कार्यकाल में 4.21 करोड़ घर पहले ही बनवा चुकी है। इस योजना के तहत लाभार्थी को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है। तीसरे कार्य काल मे सरकार ने 3 करोड़ नए घरों को मंजूरी दे दी है।
वही सोमवार को पी एम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुच कर अपना कार्यभार संभाला। कार्यालय पहुच कर उन्होंने सब से पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किए। किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद की जाती है। सोमवार को प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 17 वीं किश्त को मंजूरी दी है।
पी एम कार्यालय मे कर्मचारियों से मुलाकात के दौरान मोदी ने अपनी जीत का श्रेय सरकारी कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा की चुनाव मोदी के भाषणों पर नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारियों की 10 साल की मेहनत पर मुहर है। सही मायनों मे भारत सरकार का हर कर्मचारी इस जीत का हकदार है। उन्होंने कर्मचारियों से काम को और अधिक बेहतर तरीके से करने के संबंध मे भी सुझाव मांगे।