latest-newsनागौरराजस्थान

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा पर कटाक्ष

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा पर कटाक्ष

मनीषा शर्मा। नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान इशारों-इशारों में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर कटाक्ष किया। बेनीवाल शनिवार रात नागौर जिले के गौराऊ गांव में बाबा पीथलदेव और माताजी के जागरण में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के ‘तेजल सुपर डूपर’ गाने पर डांस करने को लेकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “तेजल सुपर डूपर पर नाचने वाले नेता आपकी मदद कर सकते हैं क्या? गमछा हिलाने से कुछ नहीं होगा, लड़ाई लड़नी पड़ती है।”

हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि वे संघर्ष की राजनीति में विश्वास रखते हैं और उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक लगातार लड़ाई लड़ी है। बेनीवाल का मानना है कि इस संघर्ष के जरिए उन्होंने राजस्थान का सम्मान बढ़ाया है और खासतौर पर नागौर और पूरे किसान समाज का गौरव बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “मैंने नागौर और पूरे देश में राजस्थान का सम्मान बढ़ाया है। नागौर के सांसद के तौर पर मैंने किसानों के हित में आवाज उठाई और प्रदेश के विकास के लिए कई बड़े काम करवाए।”

बेनीवाल ने यह भी कहा कि पिछले पांच साल में नागौर में हजारों-करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से वादा किया कि वे अपने संघर्ष को आगे भी जारी रखेंगे और नागौर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

हनुमान बेनीवाल, जो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस समर्थित इंडी गठबंधन के उम्मीदवार थे, ने अपने संबोधन में स्पष्ट संकेत दिए कि वे हर मुद्दे पर जनता के साथ खड़े रहेंगे। वहीं, उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि केवल गमछा हिलाने और नाचने से कुछ नहीं होगा, बल्कि इसके लिए सच्ची लड़ाई लड़नी पड़ती है।

दरअसल, डोटासरा ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘तेजल सुपर डूपर’ गाने पर बाड़मेर समेत कई जगहों पर हाथ में गमछा लहराकर डांस किया था। इसके बाद से यह चर्चा का विषय बना रहा है। हनुमान बेनीवाल के इस कटाक्ष को कांग्रेस और बीजेपी के बीच की राजनीतिक खींचतान का हिस्सा माना जा रहा है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading