शोभना शर्मा। राजस्थान में सोमवार को ईद-उल-फित्र की नमाज अकीदत और सम्मान के साथ अदा की गई। राज्य के प्रमुख शहरों में सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, सीकर, भरतपुर, सवाई माधोपुर और उदयपुर सहित कई जिलों में नमाज पढ़ी गई।
बारां में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन, 25 पर FIR दर्ज
बारां जिले में ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में झंडे और बैनर लहराए। मांगरोल रोड स्थित अंजुमन के सामने प्रदर्शन किया गया और इजराइल विरोधी नारे लगाए गए। पुलिस ने 14 नामजद और 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एएसपी राजेश चौधरी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जयपुर में वक्फ संशोधन के विरोध में काली पट्टी, हिंदू भाइयों ने बरसाए फूल
राजधानी जयपुर में जामा मस्जिद और आमेर रोड स्थित ईदगाह में नमाज अदा की गई। कुछ नमाजी वक्फ संशोधन के विरोध में काली पट्टी बांधकर पहुंचे। वहीं, हिंदू संगठनों के लोगों ने नमाजियों पर फूल बरसाकर भाईचारे का संदेश दिया। नमाज के बाद गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी गई।
अजमेर: ख्वाजा दरगाह में नमाज और जन्नती दरवाजा खोला गया
अजमेर में मुख्य नमाज कैसरगंज ईदगाह में हुई। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की शाहजहानी मस्जिद में भी अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। इस मौके पर दरगाह का जन्नती दरवाजा खोला गया, जहां जायरीन ने जियारत कर दुआ मांगी।
जोधपुर: बड़ी ईदगाह में हजारों ने मांगी अमन-चैन की दुआ
जोधपुर के जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह में हजारों नमाजियों ने नमाज अदा की और देश में अमन-चैन की दुआ की। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
सीकर, भरतपुर, सवाई माधोपुर और जैसलमेर में भी ईद की नमाज
- सीकर: जामा मस्जिद में सुबह 8:45 से 9:15 बजे तक इमाम हाफिज मोहम्मद इब्राहिम ने नमाज कराई। सांसद अमराराम, विधायक राजेंद्र पारीक और पूर्व सभापति जीवण खां ने शुभकामनाएँ दीं।
- भरतपुर: कुम्हेर गेट स्थित ईदगाह पर विधायक सुभाष गर्ग ने बधाई दी और अमन-चैन की कामना की।
- सवाई माधोपुर: नीमली रोड स्थित ईदगाह में पूर्व विधायक दानिश अबरार ने नमाजियों को मुबारकबाद दी। लोगों ने सेवई से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।
- जैसलमेर: बेरा रोड और गीता आश्रम ईदगाह में हजारों नमाजियों ने नमाज अदा की। शहर काजी ने नमाज पढ़ाई।
- उदयपुर: चेतक चौराहा स्थित पलटन मस्जिद में सुबह 9 बजे नमाज अदा की गई। एसपी योगेश गोयल ने ईद, गणगौर और नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं।
सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियाँ
राजस्थान के सभी जिलों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई गई।