latest-newsटेकदेश

व्हाट्सएप का नया फीचर: अब कर सकेंगे स्टेटस को लाइक

व्हाट्सएप का नया फीचर: अब कर सकेंगे स्टेटस को लाइक

मनीषा शर्मा।  व्हाट्सएप, जो कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स पेश करता रहता है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने एक और बड़ा फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब यूजर्स अपने संपर्कों के व्हाट्सएप स्टेटस को सिर्फ देख ही नहीं, बल्कि उसे लाइक भी कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतरीन बनाने के उद्देश्य से पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स और उनके दोस्तों के बीच इंटरेक्शन और ज्यादा आसान हो जाएगा।

कैसे काम करता है नया फीचर?

पहले व्हाट्सएप यूजर्स किसी के स्टेटस को सिर्फ देख सकते थे और यदि उन्हें कुछ कहना होता था तो वे रिप्लाई बटन का उपयोग करते थे। अब कंपनी ने इसमें एक नई सुविधा जोड़ी है। अब आप किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को देख कर उसे लाइक भी कर सकते हैं। इस फीचर के अंतर्गत, स्टेटस के नीचे रिप्लाई ऑप्शन के बगल में एक दिल का आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर क्लिक करने पर आप उस स्टेटस को लाइक कर पाएंगे।

स्टेटस को लाइक कैसे करें?

व्हाट्सएप स्टेटस को लाइक करना बेहद आसान है। यूजर जब किसी के स्टेटस को देखेगा, तो रिप्लाई बटन के बगल में दिल के आकार का एक छोटा आइकन दिखाई देगा। इसे क्लिक करते ही स्टेटस लाइक हो जाएगा, और दिल का आइकन ग्रीन हो जाएगा। इसके बाद, जिस व्यक्ति का स्टेटस आपने लाइक किया है, वह जब अपने स्टेटस पर क्लिक करेगा, तो उसे यह दिखाई देगा कि किन लोगों ने उसके स्टेटस को देखा और लाइक किया है। लाइक किए गए स्टेटस पर ग्रीन कलर का दिल का इमोजी फ्लोट करता हुआ नजर आएगा।

व्हाट्सएप की बढ़ती लोकप्रियता

व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है, और यह लगातार अपने फीचर्स को अपडेट करता रहता है। यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 2009 में लॉन्च हुआ था, और तब से लेकर अब तक इसका विस्तार बहुत तेजी से हुआ है। व्हाट्सएप सिर्फ मैसेजिंग के लिए ही नहीं, बल्कि वीडियो कॉल, वॉइस कॉल, ग्रुप चैट, और मल्टीमीडिया शेयरिंग के लिए भी जाना जाता है। इसके साथ ही व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का भी प्रावधान किया है।

नए फीचर से बेहतर होगा यूजर एक्सपीरियंस

व्हाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स के इंटरैक्शन को और भी मजेदार बना देगा। अब यूजर्स न सिर्फ अपने दोस्तों के स्टेटस को देख पाएंगे, बल्कि उसे लाइक भी कर पाएंगे। यह फीचर जल्द ही एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading