latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

वन नेशन वन इलेक्शन देश के लिए जरूरी: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वन नेशन वन इलेक्शन देश के लिए जरूरी: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

मनीषा शर्मा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर पहुंचीं, जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया और भाजपा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि यह पहल देश के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है और जल्द ही भाजपा इसे राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़े अभियान के रूप में आगे बढ़ाएगी।

वन नेशन वन इलेक्शन क्यों जरूरी?

कार्यक्रम के दौरान दिया कुमारी ने कहा:

“बार-बार होने वाले चुनावों से न केवल आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित होता है। यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव होंगे, तो इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी और प्रशासनिक प्रक्रियाएं बेहतर होंगी।”

भाजपा इसे राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए देशभर में आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।

मेधावी छात्राओं को मिली स्कूटी योजना का लाभ

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को निशुल्क स्कूटी वितरित की। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा जिलाध्यक्ष मान सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज बालौती, सभापति शिवरतन अग्रवाल, प्रधान मंजू गुर्जर और बामनवास प्रधान शशिकला राजेंद्र मीणा प्रमुख थे।

बजट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान

दिया कुमारी ने राज्य बजट की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक ऐसा बजट प्रस्तुत किया है, जो गरीबों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और हर वर्ग के हितों का ध्यान रखता है।

उन्होंने कहा:

“भाजपा सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा में लाना है ताकि कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे।”

उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार की पिछली बजट घोषणाओं के 80% से अधिक कार्य धरातल पर उतर चुके हैं, और आने वाले समय में नई घोषणाओं को भी जल्द पूरा किया जाएगा।

भाजपा की चुनावी रणनीति और आगामी निकाय चुनाव

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आगामी नगर निकाय और पंचायतीराज चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि:

“भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन की ताकत के बल पर हम निकाय और पंचायतीराज चुनावों में क्लीन स्वीप करेंगे।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की नीतियों को जनता तक पहुंचाने और वन नेशन वन इलेक्शन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए जन समर्थन जुटाने की अपील की।

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभार्थियों को सोलर इंडक्शन का वितरण

दिया कुमारी ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लाभार्थियों को सोलर इंडक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि प्रदेश को विकास के नए आयामों तक पहुंचाया जा सके।

ईआरसीपी और पीकेसी परियोजनाओं पर जोर

उन्होंने जल संसाधन योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि:

  • ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) और परवन-कालीसिंध कैनाल (PKC) का पानी जल्द ही जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

  • इन योजनाओं से राज्य के जल संकट को दूर करने में मदद मिलेगी और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading