मनीषा शर्मा। भीलवाड़ा, राजस्थान में 6 से 10 नवंबर तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 5 दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के आने से भीलवाड़ा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उनके अनुयायी देशभर से इस कथा में शामिल होने आएंगे।
धीरेंद्र शास्त्री बुधवार सुबह 10 बजे चार्टर प्लेन से हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंचे, जहां महंत बनवारी शरण (काठिया बाबा) और आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस कथा का आयोजन हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम की ओर से किया जा रहा है, जिसमें विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
कथा स्थल पर व्यवस्थाएं और सुरक्षा इंतजाम
हनुमान टेकरी मंदिर के महंत बनवारी शरण के अनुसार, कथा स्थल पर विशाल वाटरप्रूफ डोम बनाया गया है, जो 1 लाख 75 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में फैला है। इसमें एक साथ एक लाख भक्त बैठ सकते हैं। डोम में 40 बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं ताकि सभी श्रद्धालु कथा का आनंद ले सकें। रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का आयोजन होगा।
इस आयोजन में प्रतिदिन 10,000 भक्तों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है। हनुमान टेकरी मंदिर में भोजन तैयार किया जाएगा, और भक्तों के रात्रि विश्राम के लिए पंडाल में व्यवस्था है। पेयजल की व्यवस्था भी की गई है, और स्नान आदि की सुविधा मंदिर के पास ही उपलब्ध कराई गई है।
सुरक्षा और प्रशासनिक प्रबंध
कथा स्थल पर भारी भीड़ को देखते हुए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टर नामित मेहता के अनुसार, आयोजन स्थल पर 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए आईपीएस से लेकर एएसआई स्तर तक के 50 से अधिक अधिकारी और 950 पुलिसकर्मी आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में गश्त करेंगे। अतिरिक्त 400 पुलिसकर्मी उदयपुर रेंज और आसपास के जिलों से बुलाए गए हैं।
ड्रोन और सीसीटीवी से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी, साथ ही फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी स्थल पर रखी गई है। कथा स्थल पर आने-जाने के लिए 6 एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना की गुंजाइश न रहे।
श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था
विशाल डोम में बैठने की व्यवस्था को 7 खंडों में बांटा गया है। पुरुषों के लिए राम-खंड, लक्ष्मण-खंड, भरत-खंड और शत्रुघ्न-खंड हैं, वहीं महिला श्रद्धालुओं के लिए रानी दुर्गावती-खंड, अहिल्या बाई होल्कर-खंड, जानकी-खंड और लक्ष्मीबाई-खंड बनाए गए हैं। कुछ कुर्सियाँ और सोफे वीवीआईपी, वीआईपी और प्रेस के लिए भी लगाए गए हैं।
VVIP अतिथियों का आगमन
आयोजन समिति ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों को आमंत्रित किया है। इसके अलावा भीलवाड़ा के स्थानीय सांसद और विधायक भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
प्रमुख कार्यक्रम की जानकारी
- 6-10 नवंबर: रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक हनुमंत कथा का आयोजन।
- 8 नवंबर: दिव्य दरबार का आयोजन, जहां धीरेंद्र शास्त्री श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे।
- 7 नवंबर: आयोजन स्थल पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन, जिसमें 1008 महिलाओं ने भाग लिया। यह यात्रा दादीधाम से कथा स्थल तक निकाली गई थी, जिसमें श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की।
भीलवाड़ा कैसे पहुंचे?
ट्रेन द्वारा: भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से आयोजन स्थल की दूरी 3.5 किमी है। यहां से ऑटो या टैक्सी लेकर कथा स्थल पहुंच सकते हैं।
बस द्वारा: भीलवाड़ा बस स्टैंड से आयोजन स्थल की दूरी 4.5 किमी है।
वायुमार्ग द्वारा: निकटतम हवाई अड्डा उदयपुर का डबोक हवाई अड्डा है, जो भीलवाड़ा से 170 किमी दूर है। उदयपुर से भीलवाड़ा टैक्सी द्वारा 3-4 घंटे में पहुंचा जा सकता है।