शोभना शर्मा। भारतीय रेसलर अमन सहरावत पेरिस ओलिंपिक में 57 किलोग्राम कैटेगरी के सेमीफाइनल में जापान के रे हिगुची से 10-0 से हार गए हैं। अब अमन शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर, भारतीय महिला रेसलर अंशु मलिक विमेंस 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 में अमेरिका की हेलेन लुईस मारौलिस से 7-2 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
इसके अलावा, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला रात 11:55 बजे होगा। नीरज ने क्वालिफिकेशन में 89.34 मीटर का भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था। फाइनल में उनका मुकाबला ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अरशद नदीम से होगा। भारत को नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद है।