मनीषा शर्मा। आजकल सोशल मीडिया पर एक नया और दिलचस्प ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। पहले Ghibli स्टाइल फोटो, फिर Barbie और Action Figure लुक ने सोशल मीडिया यूज़र्स को खूब आकर्षित किया। अब ChatGPT से जुड़ा एक नया ट्रेंड चर्चा में है, जिसमें लोग अपने पालतू जानवरों को इंसान का रूप देकर उनकी तस्वीरें बना रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं।
लोग अपने कुत्ते, बिल्ली, खरगोश या किसी भी पेट की तस्वीर को ChatGPT की मदद से इंसानी रूप में कन्वर्ट कर रहे हैं। यह ट्रेंड पेट लवर्स के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि उनका पालतू जानवर अगर इंसान होता, तो कैसा दिखता।
कैसे काम करता है यह ट्रेंड?
इस ट्रेंड में ChatGPT को AI इमेज जेनरेशन टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। यूज़र अपने पेट की फोटो को ChatGPT पर अपलोड करते हैं और एक सिंपल प्रॉम्प्ट देकर अपने जानवर की इंसानी तस्वीर बनवाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि ChatGPT फोटो को कन्वर्ट करते समय पेट के रंग, लुक और एक्सप्रेशन का खास ख्याल रखता है।
उदाहरण के तौर पर, अगर आपके पेट का रंग काला है, तो उसकी इंसानी फोटो में भी वही शेड या उससे मेल खाता ड्रेस या हेयर स्टाइल दिखेगा। इससे दोनों तस्वीरों के बीच एक नेचुरल कनेक्शन बना रहता है।
कैसे बनाएं ऐसी फोटो?
अगर आप भी इस मजेदार ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। बस अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर ChatGPT ओपन करें। मोबाइल यूज़र्स को ChatGPT ऐप इंस्टॉल करना होगा, जबकि डेस्कटॉप यूज़र्स OpenAI की वेबसाइट से लॉगिन कर सकते हैं।
इसके बाद स्क्रीन पर प्लस (+) आइकन पर टैप करके अपने पेट की फोटो अपलोड करें। फोटो अपलोड होते ही ChatGPT को प्रॉम्प्ट दें:
“Can you create an image of this dog as a person?”
या“What would this cat look like as a human?”
बस इतना करते ही ChatGPT कुछ मिनट में आपको आपके पेट की इंसानी फोटो तैयार करके दे देगा।
कितना समय लगेगा?
आमतौर पर इस प्रोसेस में 2 से 5 मिनट का समय लग सकता है। अगर सर्वर पर लोड ज्यादा है या फोटो प्रोसेसिंग डिटेल में करनी है, तो थोड़ा ज्यादा इंतजार भी करना पड़ सकता है।
फ्री वर्जन या पेड वर्जन — क्या फर्क?
यदि आप ChatGPT का फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप एक दिन में सिर्फ 3 फोटो ही बना सकते हैं। लेकिन पेड वर्जन में कोई लिमिट नहीं है। आप जितनी चाहें उतनी फोटो ट्राय कर सकते हैं और उन्हें एडिट करवा सकते हैं। पहली बार में फोटो बिल्कुल परफेक्ट न भी आए, तो आप ChatGPT को सुधार के लिए नया प्रॉम्प्ट दे सकते हैं। AI आपकी पसंद के अनुसार फोटो को एडिट कर देगा।
क्यों हो रहा है इतना पॉपुलर?
पेट लवर्स हमेशा से अपने जानवरों के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। ऐसे में जब उन्हें यह मौका मिलता है कि वे देख सकें उनका प्यारा पेट इंसान होता तो कैसा दिखता — तो वो ट्रेंड को हाथों-हाथ ले लेते हैं। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर इस ट्रेंड ने धूम मचा रखी है। हर कोई अपनी इंसानी पेट फोटो को स्टोरी और पोस्ट के रूप में शेयर कर रहा है।