latest-newsजयपुरझुंझुनूराजस्थान

राजस्थान में कांवड़ियों पर पुलिस कार्रवाई: सांभर और लोहार्गल में विवाद

राजस्थान में कांवड़ियों पर पुलिस कार्रवाई: सांभर और लोहार्गल में विवाद

मनीषा शर्मा । राजस्थान में कांवड़ियों पर पुलिस की बर्बरता की दो घटनाएं सामने आई हैं। जयपुर के सांभर और झुंझुनूं के लोहार्गल में पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठियां बरसाईं। सांभर में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ, जबकि लोहार्गल में कुंड में नहाने उतरे युवकों की संख्या बढ़ने पर बवाल हो गया। इन घटनाओं के बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया।

सांभर में डीजे विवाद के बाद मारपीट

जयपुर के सांभर में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठियां बरसा दीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी कांवड़ियों को पीटते नजर आ रहे हैं। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए और हंगामा किया। कांवड़ियों का आरोप है कि पुलिस ने डीजे बजाने पर उनके साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मारपीट करने वाले कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

लोहार्गल में लाठीचार्ज और तोड़फोड़

झुंझुनूं जिले के लोहार्गल में महिलाओं के कुंड में घुसने पर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि बेकाबू भीड़ महिलाओं के लिए निर्धारित जगह तक पहुंच गई थी, जिससे महिलाओं को परेशानी होने लगी। इस दौरान लोहार्गल कुंड में स्नान करने गए कांवड़ियों पर पुलिस ने लाठियां भांजीं। पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए कांवड़ियों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की। हालांकि, पुलिस लाठीचार्ज की बात से इनकार कर रही है। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में कांवड़िये नहाने के लिए कुंड में कूद गए थे। उन्हें समझाकर कुंड से बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच करवा रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading