शोभना शर्मा। राजस्थान के अजमेर जिले में ट्रेन को डिरेल करने की खतरनाक साजिश का मामला सामने आया है। बदमाशों ने सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच दो स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर 70 किलो वजनी सीमेंट ब्लॉक रख दिए थे। हालांकि, गनीमत यह रही कि ट्रेन इन ब्लॉकों को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई और कोई हादसा नहीं हुआ। यह राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की तीसरी बड़ी साजिश बताई जा रही है।
घटना की जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार रात की है, जब फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र से गुजर रही थी। रात 10:36 बजे रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि ब्लॉक टूटकर रेलवे ट्रैक से हट चुके थे। इसके साथ ही, करीब एक किलोमीटर आगे और एक सीमेंट ब्लॉक मिला, जो इंजन के टकराने से टूट गया था।
पुलिस में मामला दर्ज
इस घटना की रिपोर्ट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (DFCC) के कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने मांगलियावास थाना पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर रेलवे ट्रैक का दौरा किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की पेट्रोलिंग
घटना के बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और DFCC ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन तक ट्रैक की पेट्रोलिंग की। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रैक सामान्य स्थिति में है और कोई अन्य खतरनाक गतिविधि नजर नहीं आई।
पिछले मामलों की कड़ी
यह साजिश राज्य में तीसरी बार अंजाम दी गई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और रेलवे अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है। इस तरह की घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।