latest-newsकोटाकोटाराजनीतिराजस्थान

कोटा में चंबल रिवर फ्रंट और विकास कार्यों पर राजनीतिक विवाद तेज

कोटा में चंबल रिवर फ्रंट और विकास कार्यों पर राजनीतिक विवाद तेज

शोभना शर्मा।  कोटा में आयोजित राजस्थान पेंशन समाज के वार्षिक अधिवेशन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल और भाजपा के कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के बीच विकास कार्यों को लेकर तीखी बहस हुई। अधिवेशन में जहां पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा होनी थी, वहां दोनों नेताओं ने अपने-अपने दलों के शासनकाल की उपलब्धियां गिनाईं और एक-दूसरे पर आरोप लगाए।

चंबल रिवर फ्रंट पर धारीवाल का भाजपा पर हमला

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया, लेकिन भाजपा सरकार ने इनकी उचित मॉनिटरिंग नहीं की। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान की किताब में चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क का कहीं उल्लेख नहीं है। उन्होंने भाजपा विधायक संदीप शर्मा पर तंज कसते हुए कहा, “आपकी सरकार का एक साल गुजर चुका है। आपने मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के बारे में मुख्यमंत्री को बताया, लेकिन बोलने से काम नहीं होता।” उन्होंने कोटा रेलवे स्टेशन और डकनिया रेलवे स्टेशन जैसे प्रोजेक्ट्स की धीमी प्रगति पर भी सवाल उठाए।

भाजपा विधायक संदीप शर्मा का पलटवार

विधायक संदीप शर्मा ने धारीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने कोटा के विकास पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने दावा किया कि कोटा में एयरपोर्ट लाने का श्रेय भाजपा सरकार को जाता है। शर्मा ने कहा, “धारीवाल जी ने 5000 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, लेकिन कोटा के प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार नहीं करवाया। मथुराधीश मंदिर को गोविंद देव जी और श्रीनाथजी की तर्ज पर विकसित किया जा सकता था।”

रिवर फ्रंट पर विवाद

संदीप शर्मा ने चंबल रिवर फ्रंट पर खर्च को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए, लेकिन वहां हरियाली की कमी है। शुरुआत में इसे मुफ्त रखा गया, फिर 200 रुपए का टिकट लगाया गया, लेकिन लोग नहीं पहुंचे। हालांकि, कोटा महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आए।

केडीए की हालत पर आरोप

भाजपा विधायक ने कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी (केडीए) की वित्तीय स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नालों पर प्लॉट बेचकर केडीए को कंगाल बना दिया। “राजस्थान में सबसे खराब वित्तीय हालत में कोई न्यास है, तो वह कोटा का केडीए है।”

औद्योगिक विकास पर निशाना

संदीप शर्मा ने औद्योगिक विकास की कमी को लेकर भी धारीवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “आप अच्छे जनप्रतिनिधि होते तो कोटा में उद्योग लेकर आते। आपकी सरकार के दौरान न आईआईटी बची, न ट्रिपल आईटी।”

धारीवाल का बचाव

धारीवाल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने कोटा को ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनाने का सपना देखा और उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क कोटा की शान हैं। उन्होंने भाजपा पर विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाया।

कोटा महोत्सव पर चर्चा

धारीवाल ने कहा कि कोटा महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और यह साबित करता है कि चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क कोटा के आकर्षण हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल आलोचना करती है, लेकिन विकास कार्यों में कोई ठोस कदम नहीं उठाती।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading