शोभना शर्मा। रमजान के आखिरी जुमे पर जयपुर में नमाजियों ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 का विरोध जताया। शुक्रवार को जामा मस्जिद, जौहरी बाजार में बड़ी संख्या में लोग जुमे की नमाज अता करने पहुंचे, जहां वे काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस शांतिपूर्ण विरोध की अपील की थी, जिसे जयपुर समेत देश के अन्य हिस्सों में भी समर्थन मिला।
काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
जयपुर में मस्जिदों के बाहर नमाजियों की भीड़ उमड़ी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग काली पट्टी बांधकर आए थे। विधायक रफीक खान ने भी इस विरोध में हिस्सा लिया और कहा कि “केंद्र सरकार जबरन ऐसा कानून ला रही है, जो हमें किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईद पर तोहफे दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वक्फ अधिनियम में संशोधन के जरिए मुसलमानों को डराया जा रहा है।
नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अता की गई
जामा मस्जिद के सचिव जहीरुल्लाह खान ने बताया कि जमातुल विदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अता की गई। इस दौरान मस्जिद परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स तैनात थे। उन्होंने आगे बताया कि ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 7:20 बजे अता की जाएगी।