latest-newsजयपुरराजस्थान

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न

शोभना शर्मा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा रविवार को आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा राज्य के 1917 केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 6 लाख 45 हजार 254 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 5 लाख 95 हजार 47 परीक्षार्थी उपस्थित (92.19%) रहे और केवल 50 हजार 407 परीक्षार्थी अनुपस्थित (7.81%) रहे।

कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी और स्कूल शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कंट्रोल रूम से सतत निगरानी की और परीक्षा केंद्रों का जायजा भी लिया। कुलपति प्रोफेसर सोडाणी ने बताया कि जालौर में एक और बाड़मेर में चार डमी परीक्षार्थी पकड़े गए, जिनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

जयपुर में सबसे ज्यादा 56 हजार 519 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 50 हजार 475 ने परीक्षा दी। जोधपुर में 43 हजार 693 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 39 हजार 469 ने परीक्षा दी। कोटा में कुल 19 हजार 600 परीक्षार्थियों में से 18 हजार 333 परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहे। परीक्षा में पर्सनलाइज्ड ओएमआर शीट का उपयोग किया गया, जिसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।

प्री-डीएलएड परीक्षा की सफलता विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट प्रबंधन और निष्पक्षता को दर्शाती है, जिससे परीक्षार्थियों और उनके परिवारों में विश्वास और संतोष बढ़ा है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading