मनीषा शर्मा। जयपुर के हिम्मत नगर में SI भर्ती परीक्षा 2021 (SI Recruitment Exam 2021) को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को दो युवक एक पानी की टंकी पर चढ़ गए और वहां दो दिन तक डटे रहे। उन्होंने परीक्षा में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए, परीक्षा रद्द करने और अन्य मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की थी। इस धरने को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए युवकों ने टंकी पर बैनर भी लगाया, जिससे उनका संदेश प्रशासन तक पहुंचे।
अधिकारियों ने बार-बार उन्हें नीचे उतरने की सलाह दी, परंतु वे अपनी मांगों के प्रति अडिग रहे। प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों द्वारा बार-बार की गई समझाइश के बावजूद युवक टंकी से नीचे नहीं उतरे, जिससे आसपास की सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई थी।
मंगलवार को सुबह 11 बजे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और माइक के जरिए युवकों से बात करने की कोशिश की। पहले उन्होंने धरनारत युवकों को नीचे से ही आश्वासन देने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो मंत्री मीणा स्वयं पानी की टंकी पर चढ़ गए और युवकों से सीधा संवाद स्थापित किया।
करीब 20 मिनट तक उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उन्हें उनकी मांगों को सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। मंत्री मीणा के इस आश्वासन और समझाइश के बाद युवकों ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया। वे मंत्री के साथ टंकी से नीचे उतर आए और इस तरह से दो दिन तक चले इस आंदोलन का अंत हो गया।