शोभना शर्मा। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज उदयपुर के रैफल्स होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनके जीवनसाथी वेंकट दत्ता हैं, जो हैदराबाद स्थित एक आईटी कंपनी के डायरेक्टर हैं। इस शाही शादी के लिए उदयसागर झील के बीच स्थित होटल रैफल्स को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शादी समारोह में खेल, राजनीति और फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
शादी की तैयारियां और कार्यक्रम
शनिवार शाम को संगीत का आयोजन हुआ, जिसमें सिंधु और वेंकट के परिवार और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया। संगीत की इस रंगीन शाम में बॉलीवुड गानों और पारंपरिक संगीत की झलक दिखी। शादी के दिन सभी रस्में उदयसागर झील के बीच बने इस शानदार होटल में निभाई जाएंगी। शादी के बाद वर-वधू 23 दिसंबर को हैदराबाद लौटेंगे, जहां 24 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।
आमंत्रित सेलिब्रिटी
पीवी सिंधु ने अपनी शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और फिल्म स्टार पवन कल्याण सहित कई बड़ी हस्तियों को निमंत्रण दिया है। शादी से पहले सिंधु ने व्यक्तिगत रूप से इन हस्तियों को कार्ड देने के लिए उनसे मुलाकात की थी।
सिंधु ने शादी के लिए दिसंबर क्यों चुना?
सिंधु के पिता पीवी रमन ने मीडिया को बताया कि दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। सिंधु का जनवरी से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के चलते काफी व्यस्त कार्यक्रम है, इसलिए शादी के लिए दिसंबर का महीना तय किया गया।
वेंकट दत्ता का परिचय
सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी योग्य हैं। उन्होंने पुणे स्थित फ्लेम यूनिवर्सिटी से बीबीए की डिग्री ली है और उसके बाद बंगलुरु के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से डाटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर्स की पढ़ाई की। वर्तमान में वे हैदराबाद की एक प्रमुख आईटी कंपनी के डायरेक्टर हैं।
शादी स्थल: रैफल्स होटल
उदयपुर का रैफल्स होटल अपने लक्ज़री और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। झील के बीचों-बीच स्थित इस होटल को खासतौर पर शाही विवाहों के लिए चुना जाता है। होटल की सजावट में राजस्थानी परंपराओं और आधुनिक थीम का मेल देखने को मिलेगा।