मनीषा शर्मा। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अपनी शादी के जश्न के लिए उदयपुर पहुंच चुकी हैं। उनकी शादी की रस्में उदयसागर झील के बीच स्थित आलीशान पांच सितारा होटल राफेल्स में शुरू हो चुकी हैं। शादी के इस भव्य आयोजन में बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवन्थ रेड्डी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और अभिनेता पवन कल्याण सहित कई मशहूर हस्तियों को शादी में आमंत्रित किया है।
शादी के समारोह और कार्यक्रम
सिंधु की शादी की रस्में 21 दिसंबर से होटल राफेल्स में शुरू हो गई हैं।
21 दिसंबर: रात को संगीत समारोह आयोजित किया गया।
22 दिसंबर: विवाह समारोह होगा।
23 दिसंबर: सिंधु और उनके पति उदयपुर से विदा लेंगे।
24 दिसंबर: हैदराबाद में रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।
प्री-वेडिंग शूट और तैयारियां
पीवी सिंधु और उनके होने वाले पति वेंकट दत्ता शादी से दो दिन पहले ही उदयपुर पहुंचे। उन्होंने अपने परिवार के साथ होटल राफेल्स में तैयारियों का जायजा लिया और प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवाया। होटल का खूबसूरत नज़ारा और झील के किनारे की भव्यता इस फोटोशूट में चार चांद लगा रहे थे।
वेंकट दत्ता का प्रोफाइल
वेंकट दत्ता पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता और करियर का सफर काफी प्रभावशाली है:
शिक्षा:
- 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी से बीबीए (अकाउंटिंग एंड फाइनेंस) पूरा किया।
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से डाटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की।
वर्तमान पद:
पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीस में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
पीवी सिंधु का करियर
पीवी सिंधु भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उनकी उपलब्धियां देश के लिए गौरव का विषय हैं।
उदयपुर: सेलिब्रिटीज की पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन
हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी
पिछले साल, 14 फरवरी 2023 को भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा के साथ राफेल्स होटल में शादी की थी। उनकी शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रिवाजों से हुई। शादी में क्रिकेटर शुभमन गिल, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक और आशीष नेहरा जैसे नामचीन मेहमान शामिल हुए थे।
अन्य सेलिब्रिटी शादियां
- आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ जनवरी 2023 में उदयपुर के ताज अरावली होटल में 7 दिन तक चले भव्य समारोह में शादी की थी।
- सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी भी इसी साल जनवरी में उदयपुर में हुई।
पीएम मोदी और अन्य हस्तियों को आमंत्रण
पीवी सिंधु ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवन्थ रेड्डी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण को शादी का निमंत्रण देने पहुंचीं। इस भव्य आयोजन में इन हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
उदयपुर की खूबसूरती और प्रसिद्धि
उदयपुर, जिसे झीलों का शहर कहा जाता है, सेलिब्रिटीज के लिए शादी का पसंदीदा स्थल बन गया है। यहां के खूबसूरत होटल, झीलों का अद्भुत दृश्य, और शाही माहौल इसे परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं।