मनीषा शर्मा। PWD और भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि योजना के धीमे काम और घटिया गुणवत्ता के कारण राज्य में केवल 50% टारगेट पूरा हो पाया है, जबकि अन्य राज्यों में यह काम लगभग समाप्त हो चुका है।
टारगेट पूरा करने पर जोर
गुरुवार को भीलवाड़ा में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे चौधरी ने कहा कि मार्च 2024 तक बचे हुए लक्ष्य को पूरा करने की कोशिशें तेज की जाएंगी।
- पिछले 4 वर्षों में 50 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य था, लेकिन धीमी गति और घटिया काम के चलते यह पूरा नहीं हुआ।
- कई जगह बिना जल स्रोत की योजना के पाइपलाइन बिछाई गई, जिससे पानी की समस्या बनी हुई है।
- भीलवाड़ा क्षेत्र में रावतभाटा से भीलवाड़ा और भीम तक 150 एमडीएल का काम जारी है। इससे क्षेत्र में 120 एमएलडी पानी भीलवाड़ा और 30 एमएलडी पानी भीम को मिलेगा, जिससे जल संकट में राहत मिलेगी।
15 दिसंबर को PM मोदी करेंगे ईआरसीपी का शिलान्यास
चौधरी ने बताया कि 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) का शिलान्यास करेंगे। इससे भी राजस्थान के कई हिस्सों में पानी की समस्या का समाधान होगा।
विज्ञान मेले में बच्चों को प्रोत्साहन
भीलवाड़ा दौरे के दौरान चौधरी ने मांडल में 57वें राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के समापन समारोह में भी शिरकत की।
- उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में बच्चों का योगदान अहम है।
- प्रतिभाशाली बच्चों के लिए विशेष ट्रेनिंग और एक्स्ट्रा फैसिलिटी दिलाने पर सरकार से चर्चा करेंगे।
जनता की मांग और कार्यकर्ताओं का स्वागत
चौधरी के सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने जनता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याएं सुनीं।