मनीषा शर्मा। बुधवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटे रिहान वाड्रा और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल अचानक जयपुर पहुंचे। वायनाड में नामांकन दाखिल करने के बाद सभी विशेष विमान से रात 8:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे। यहां एयरपोर्ट स्टाफ ने उनके लिए कॉफी भेजी। कुछ समय बिताने के बाद राहुल गांधी और बाकी सभी यात्री तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जबकि रिहान वाड्रा निजी कार्य के कारण जयपुर में ही रुके।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
राहुल गांधी के अचानक जयपुर पहुंचने की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। हालांकि, राहुल गांधी प्लेन से बाहर नहीं निकले और सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मी और पुलिस एस्कॉर्ट तैनात रही।
कांग्रेस नेताओं को जानकारी नहीं
राहुल और प्रियंका गांधी के जयपुर दौरे की जानकारी कांग्रेस नेताओं तक भी नहीं पहुंच पाई। जब तक उन्हें खबर मिली, तब तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे। इस दौरे में केवल रिहान वाड्रा जयपुर में रुके, जो अपने निजी कार्य के सिलसिले में यहां ठहरे हैं।