latest-newsदेशराजनीति

राहुल गांधी का स्मृति ईरानी पर टिप्पणी: बीजेपी का पलटवार और विवाद

राहुल गांधी का स्मृति ईरानी पर टिप्पणी: बीजेपी का पलटवार और विवाद

शोभना शर्मा । कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (12 जुलाई) को कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। राहुल ने अन्य नेताओं से ऐसा न करने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत लगी रहती है।

हालांकि, बीजेपी राहुल के इस बयान पर भड़क गई। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे कपटपूर्ण संदेश है। मालवीय ने कहा, “कांग्रेस नेताओं को भेड़ियों के झुंड की तरह उस महिला पर छोड़ा गया, जिन्होंने उन्हें (राहुल) अमेठी में हराया और उनके अहंकार को चूर-चूर कर दिया। इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि स्मृति ईरानी ने ‘बालक बुद्धि’ को अमेठी छोड़ने के लिए मजबूर किया था।”

दरअसल, स्मृति ईरानी ने हाल ही में दिल्ली में स्थित अपना सरकारी आवास खाली किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके खिलाफ तंज कसने वाले कमेंट और पोस्ट किए। स्मृति ईरानी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से हार गईं, जिसके बाद उन्होंने अपना आधिकारिक आवास खाली किया है। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने पराजित किया। लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी स्मृति ईरानी पर जमकर तंज कसा गया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता को लेकर अपमानजनक भाषा का उपयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।”

बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान को ‘कपटपूर्ण’ करार दिया और उन पर कांग्रेस नेताओं को उकसाने का आरोप लगाया। बीजेपी का मानना है कि स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी छोड़ने पर मजबूर किया था।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading