मनीषा शर्मा। चूरू से कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां ने सोमवार को राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस शासन के दौरान स्वीकृत कार्यों का श्रेय लेकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रही है। कस्वां के अनुसार, बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसे जनता के सामने गिनवाया जा सके। उन्होंने यह आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान भाजपा सरकार अपने किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है और अब वह कांग्रेसी कार्यों का उद्घाटन करके जनता को गुमराह कर रही है।
राहुल कस्वां ने खासतौर से जीएसएस (Grid Substation) निर्माण कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि चूरू जिले के सादुलपुर इलाके में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल ने किया है, उनकी स्वीकृति कांग्रेस सरकार के दौरान ही दी गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 132/33 केवी जीएसएस दल्लूसर, 220/132 केवी पातलीसर फांटा, और चैनपुरा छोटा में 220/132 केवी जीएसएस निर्माण जैसे कई प्रमुख प्रोजेक्ट्स की वित्तीय स्वीकृति कांग्रेस शासन में ही मिल चुकी थी। कस्वां ने कहा कि भाजपा सरकार इन योजनाओं का श्रेय लेकर जनता को भ्रमित कर रही है, जबकि ये सभी परियोजनाएं कांग्रेस के कार्यकाल की देन हैं।
पूर्व मंत्री राठौड़ से अदावत और टिकट कटने की राजनीति
राहुल कस्वां का राजनीतिक करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। दो बार भाजपा से सांसद रह चुके कस्वां का टिकट पिछले लोकसभा चुनाव में कट गया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और चूरू से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर लगातार तीसरी बार सांसद बने। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि उनके टिकट कटने की वजह पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ से उनकी अदावत थी। कस्वां ने इस अदावत को दरकिनार करते हुए कांग्रेस में अपने नए राजनीतिक सफर की शुरुआत की और अब वे लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हैं।
भाजपा सरकार की अक्षमता और जनता की अनदेखी
राहुल कस्वां ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार रतनगढ़ इलाके में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की स्थिति में भी नहीं है। ऐसे में भाजपा से कोई नया काम करने की उम्मीद रखना बेकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिन परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, भाजपा सरकार उनका क्रियान्वयन कर सिर्फ कागजी आंकड़ों के जरिए झूठे दावे कर रही है। भाजपा की यह रणनीति जनता को गुमराह करने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है।
सरकारी नियुक्तियों पर फोटोशूट का खेल
कस्वां ने भाजपा पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस शासन में स्वीकृत की गई सरकारी भर्तियों का श्रेय भी खुद ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी नौकरियों में जॉइनिंग लेटर देने के दौरान फोटोशूट करवाकर मौजूदा सरकार झूठी सुर्खियां बटोर रही है। मौजूदा सरकार नई नौकरियों का सृजन नहीं कर रही, बल्कि पुरानी भर्तियों के जरिए ही अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही है।
कागजी आंकड़ों से झूठ बेचने का प्रयास
राहुल कस्वां ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार कागजी आंकड़ों के दम पर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के खेल से सरकार जनता के सामने झूठ बेचने का कुप्रयास कर रही है। कस्वां ने सवाल उठाया कि आखिर भाजपा सरकार के पास जनता को दिखाने लायक क्या है? पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिसे जनता के सामने गर्व से प्रस्तुत किया जा सके। इसके बजाय, भाजपा ने कांग्रेसी सरकार के कार्यों का ही उद्घाटन करके श्रेय लेने का रास्ता चुना है।
राहुल कस्वां के बयान से स्पष्ट है कि वे भाजपा सरकार के कामकाज से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने सरकार पर जनता को गुमराह करने और झूठे दावे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार को जनता को वास्तविकता से अवगत कराना चाहिए।