latest-news

आरयूबी निर्माण कार्य के चलते रेलवे फाटक बंद, यातायात व्यवस्था में बदलाव

आरयूबी निर्माण कार्य के चलते रेलवे फाटक बंद, यातायात व्यवस्था में बदलाव

मनीषा शर्मा, अजमेर।

अजमेर शहर में सुभाषनगर और अजमेर डेयरी रेलवे फाटकों पर आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) निर्माण कार्य के चलते 14 जून तक यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। इस दौरान, इन दोनों फाटकों को दोनों तरफ से बंद कर दिया जाएगा।

यातायात व्यवस्था:

  • सुभाषनगर रेलवे फाटक:
    • सुभाषनगर, नारीशाला से आने-जाने वाले वाहन आदर्श नगर होते हुए अजमेर शहर में आ-जा सकेंगे।
    • अजमेर शहर से ब्यावर की तरफ जाने वाली सभी रोडवेज बसें आदर्श नगर, परबतपुरा पुलिया होते हुए ब्यावर जाएंगी।
    • अजमेर शहर से ब्यावर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को अजमेर डेयरी से डायवर्ट किया जाएगा। वे सोमलपुर रोड होते हुए राजू होटल के पास से ब्यावर रोड पर आकर ब्यावर जा सकेंगे।
    • ब्यावर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन सराधना तिराहे से डायवर्ट होकर परबतपुरा पुलिया होते हुए अजमेर शहर में आ सकेंगे।
  • प्रवेश निषेध:
    • सराधना तिराहे से रामगंज चुंगी नाके तक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
    • रामगंज चुंगी नाके से सुभाषनगर रेलवे फाटक तक प्रवेश निषेध रहेगा।

रेल यातायात:

आरयूबी निर्माण कार्य के चलते अजमेर मंडल के अजमेर और दौराई स्टेशनों के बीच सुभाषनगर और अजमेर डेयरी समपार फाटकों पर 13 और 14 जून को रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

रद्द और प्रभावित ट्रेनें:

  • रद्द ट्रेनें:
    • 09615, अजमेर-मारवाड़ जंक्शन (13 जून)
    • 09616, मारवाड़ जंक्शन-अजमेर (14 जून)
  • आंशिक रद्द:
    • 19735, जयपुर-मारवाड़ जंक्शन (14 जून): जयपुर से प्रस्थान कर अजमेर तक आएगी, उसके बाद रद्द रहेगी।
    • 19736, मारवाड़ जंक्शन-जयपुर (14 जून): मारवाड़ जंक्शन के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी, मारवाड़ जंक्शन-अजमेर रद्द रहेगी।
  • मार्ग परिवर्तित:
    • 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस (13 जून): श्रीगंगानगर से प्रस्थान, फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन मार्ग से चलेगी। डेगाना, मेड़ता रोड, जोधपुर में ठहराव।
    • 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर (13 जून): बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान, मारवाड़-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा मार्ग से चलेगी। जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना में ठहराव।
    • 14801, जोधपुर-इन्दौर (14 जून): जोधपुर से प्रस्थान, जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर मार्ग से चलेगी। मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा में ठहराव।
post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading