latest-newsअजमेरअलवरजयपुरझुंझुनूदौसाराजनीतिराजस्थानसीकर

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य शुभकामनाओं के लिए जताया आभार

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य शुभकामनाओं के लिए जताया आभार

शोभना शर्मा, अजमेर ।  राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंता और शुभकामनाएं व्यक्त करने वाले सभी लोगों का आभार जताया है। देवनानी को बिहार के पटना में आयोजित 85वें पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान 20 जनवरी को असहजता महसूस हुई। एसिडिटी के कारण उत्पन्न समस्या के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद विशेष विमान से जयपुर लाया गया। जयपुर पहुंचने पर सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच रिपोर्ट्स सामान्य आने के बाद अब उनका स्वास्थ्य बेहतर है और उन्होंने खुद को स्वस्थ बताया।

शुभकामनाओं के लिए जताया आभार

वासुदेव देवनानी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, और अन्य मंत्रियों व विधायकों का आभार जताया, जिन्होंने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने अजमेर जिले के आमजन, उनके पहचान वाले लोगों, और प्रदेशभर से शुभकामनाएं भेजने वालों को भी धन्यवाद दिया।

अस्पताल में जनप्रतिनिधियों और आमजन का तांता

देवनानी के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए एसएमएस अस्पताल में दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, और पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी सहित कई अन्य मंत्रियों और विधायकों ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

अजमेर जिले से भारी समर्थन

अजमेर जिले से सैकड़ों जनप्रतिनिधि और आमजन भी जयपुर पहुंचे। देवनानी के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए सुबह से ही हजारों लोगों ने फोन कर उनकी कुशलता की जानकारी ली। इस अभूतपूर्व समर्थन और शुभकामनाओं के लिए देवनानी ने सभी का दिल से धन्यवाद किया।

चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद

वासुदेव देवनानी ने एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का उनके सफल उपचार में दिए गए योगदान के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सकों की तत्परता और विशेषज्ञता ही थी, जिसने उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दिलाने में मदद की।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading