मनीषा शर्मा। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राज्य सरकार सोलर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश को सोलर उपकरण मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सोलर उपकरण विनिर्माण इकाइयों से जुड़े उद्यमियों के सुझावों के आधार पर नीति और नियमों में संशोधन भी किया जाएगा।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भारत सोलर कंपोनेंट एक्सपो में उन्होंने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों और उद्यमियों के साथ संवाद किया। उन्होंने सोलर कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से सोलर पैनल, सोलर केबल, एलुमिनियम स्ट्रक्चर आदि की निर्माण लागत कम होने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने की बात कही। राज्य कैबिनेट द्वारा अक्षय ऊर्जा नीति-2023 के तहत डीएलसी दर पर भूमि आवंटन और विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए 10 हजार करोड़ के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। पीएम सूर्यघर योजना के तहत 5 लाख घरों में रूफ टॉप सोलर लगाने की योजना भी गति पकड़ रही है।