latest-newsक्राइमनागौरराजनीतिराजस्थान

राजस्थान: आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा, जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग

राजस्थान: आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा, जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग

राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विधायक हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बताया जा रहा है कि खुफिया इनपुट्स के बाद बेनीवाल के नागौर स्थित आवास पर क्विक रेस्पोंस टीम (क्यूआरटी) के करीब 8 कमांडो तैनात किए गए हैं। बेनीवाल को जान का खतरा है, ये इंटेलिजेंस की रिपोर्ट्स बता रही हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब बेनीवाल को लेकर इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। छात्र राजनीति से लेकर सांसद-विधायक तक के राजनीतिक जीवन में उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।

बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ाए जाने की खबर ने उनके समर्थकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सोशल मीडिया पर समर्थकों ने हनुमान बेनीवाल को स्थाई रूप से जेड श्रेणी सुरक्षा दिए जाने की मांग उठाई है। आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल विधानसभा से लेकर संसद तक, कई बार प्रदेश के गंभीर विषय उठा चुके हैं। इनमें बड़े गैंगस्टर्स से जुड़े आपराधिक मामले समय-समाय पर वे प्रमुखता से उठाते रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अवैध खनन को लेकर भी बड़ा आंदोलन शुरू किया था।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading