latest-newsजयपुरराजस्थान

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले, “मनु भाकर की जीत से ओलिंपिक की शुभ शुरुआत”

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले, “मनु भाकर की जीत से ओलिंपिक की शुभ शुरुआत”

मनीषा शर्मा । पेरिस ओलिंपिक्स में भारतीय शूटर मनु भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने फाइनल में 221.7 पॉइंट्स के साथ कांस्य पदक जीता। इस महत्वपूर्ण जीत पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मनु की तारीफ की और इसे भारतीय खिलाड़ियों के लिए शुभ संकेत बताया।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि ओलिंपिक के दूसरे दिन ही पदक जितना भारत के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा, “मनु भाकर की इस जीत से वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो गए होंगे। मेडल जीतने के बाद सभी में एक पॉजिटिविटी डेवलप हुई होगी, जिसका फायदा आने वाले दिनों में नजर आएगा।” उन्होंने इस ओलिंपिक की शुरुआत को वूमेन पावर की जीत बताते हुए कहा कि यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए शुभ संकेत है।

मनु भाकर की इस उपलब्धि को लेकर राठौड़ ने कहा, “मनु ने 10 मीटर शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। मैं उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। उनकी कई सालों की मेहनत रंग लाई है, इसमें न केवल मनु की बल्कि उनके परिवार की भी काफी मेहनत रही है। उनके परिवार ने इस दिन के लिए कई सैक्रिफाइसेस किए होंगे।”

गौरतलब है कि 2021 के टोक्यो ओलिंपिक में मनु भाकर की पिस्टल खराब हो गई थी, जिसके कारण वे निशाना नहीं लगा पाईं और फाइनल की रेस से बाहर हो गईं थीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पेरिस ओलिंपिक्स में वापसी कर भारत को मेडल दिलाया।

इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड मेडल जीता, जिन्होंने 243.2 पॉइंट स्कोर करके ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता, उन्होंने 241.3 पॉइंट बनाए। मनु भाकर ने भारत को ओलिंपिक में 12 साल बाद शूटिंग का मेडल दिलाया है। इससे पहले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 में सिल्वर, अभिनव बिंद्रा ने 2008 में गोल्ड और 2012 में विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज जीता था।

मनु भाकर ने जीत के बाद कहा, “मैं गीता बहुत पढ़ती हूं। इससे फोकस करने में मदद मिलती है। आज के मैच में मैंने आखिर तक टारगेट पर फोकस किया। मैं खुश हूं। भारत इससे ज्यादा डिजर्व करता है। उम्मीद है कि बाकी इवेंट में भारत और मेडल जीतेगा।”

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading