latest-newsअजमेरराजस्थान

अजमेर में RAS अधिकारी पर महिला अधिकारी से अभद्रता का आरोप

अजमेर में RAS अधिकारी पर महिला अधिकारी से अभद्रता का आरोप

शोभना शर्मा। अजमेर राजस्व मंडल में RAS अधिकारी पर महिला अधिकारी से अभद्रता और धमकाने के आरोप के बाद विवाद बढ़ गया है। पीड़ित महिला अधिकारी शीला माथुर ने आरोप लगाया कि RAS अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर ने उनके साथ दुव्यवहार किया और धमकाया। इस घटना के विरोध में राजस्व मंडल के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और कार्रवाई की मांग की।

महिला अधिकारी ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शीला माथुर ने बताया कि बुधवार 26 मार्च को वे कार्यालय में अपने कार्यों का निपटान कर रही थीं। इस दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार हेमंत स्वरूप माथुर वहां पहुंचे और उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

शीला माथुर का बयान:

  • “RAS अधिकारी ने कहा कि नौकरी करना सिखा दूंगा, रिटायरमेंट खराब कर दूंगा और चार्जशीट दे दूंगा।”

  • “मुझे इससे मानसिक आघात पहुंचा है।”

  • “मैं विधवा कोटे से नियुक्त हुई हूं और पिछले 19 सालों से काम कर रही हूं, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।”

RAS अधिकारी का बयान – आरोप निराधार

अतिरिक्त रजिस्ट्रार हेमंत स्वरूप माथुर ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी महिला अधिकारी से अभद्रता नहीं की।

कर्मचारियों का प्रदर्शन और हड़ताल की चेतावनी

RAS अधिकारी पर लगे आरोपों के बाद राजस्व मंडल के कर्मचारी विरोध में उतर आए। उन्होंने नारेबाजी की और कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी।

गुरुवार को कर्मचारियों ने:

  • राजस्व मंडल अध्यक्ष हेमंत गेरा को ज्ञापन सौंपा।

  • RAS अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

  • हड़ताल की घोषणा की और समर्थन में बार एसोसिएशन भी आ गया।

बार एसोसिएशन ने किया समर्थन

राजस्व मंडल बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि कार्यालय में पहले से कर्मचारियों की कमी है और इस तरह का अनुचित दबाव बनाना गलत है। अधिकारियों को सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए।

कर्मचारी समिति की मांग – जल्द हो कार्रवाई

राजस्व मंडल कर्मचारी समिति के अध्यक्ष अजय गुर्जर ने कहा कि यदि RAS अधिकारी के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं होती, तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading