शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग में संरक्षण अधिकारी के 4 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त 2024 की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, और आवेदन प्रक्रिया जैसी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसके अलावा, सहायक अभियंता के 1014 पदों के लिए 12 सितंबर 2024 तक और सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों के लिए 10 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर सिटीजन ऐप (G2C) के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। OTR के लिए आवश्यक दस्तावेजों की अपलोडिंग अनिवार्य है। एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। परीक्षा तिथि और स्थान की जानकारी बाद में प्रदान की जाएगी। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।