मनीषा शर्मा । राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने 258 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रत्येक पद के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन्हें 29 और 30 जुलाई को मालवीय नगर सेक्टर 5 स्थित सामुदायिक भवन में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, अगस्त में नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
इस भर्ती के लिए अक्टूबर 2023 में ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। लेकिन दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को पासिंग नंबर में 5% छूट नहीं दी गई थी, जिससे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने मार्च 2024 में नियम अनुसार छूट देकर दोबारा रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था।
कमिश्नर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एजेंसी से रिजल्ट मिलते ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया। 258 पदों के लिए 59,968 आवेदन आए थे, जिसमें से 40,182 ने परीक्षा दी थी। अक्टूबर 2023 में जारी रिजल्ट में कुछ पदों पर कम अभ्यर्थी पास हुए थे, जिसे अब संशोधित किया गया है।