latest-newsजयपुरराजस्थान

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट, जयपुर जिले में 2000 करोड़ के निवेश

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट, जयपुर जिले में 2000 करोड़ के निवेश

शोभना शर्मा। जयपुर जिले में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में वित्त विशेषज्ञों और निवेश से जुड़े पेशेवरों के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी और कोस्ट अकाउंटेंट्स के साथ राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों पर चर्चा हुई, जिससे जयपुर जिले में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके।

जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर को

डॉ. जितेंद्र सोनी ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि जयपुर जिले की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट 8 नवंबर 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित की जाएगी। इस मीट के सफल आयोजन के लिए पूरे जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है। जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दूदू जिलों के निवेशकों को एक मंच पर लाकर उनकी चिंताओं और आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया जा रहा है।

2000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर बनी सहमति

बैठक में कुल 2000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी। मंगलम ग्रुप ने 1000 करोड़ रुपये के निवेश से एक इंडस्ट्रियल पार्क और स्पोर्ट्स सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा, 500 करोड़ रुपये का एग्रीकल्चर यूनिट और 150 करोड़ रुपये की रूफिंग शीट यूनिट के साथ अन्य निवेश प्रस्तावों पर भी सहमति बनी। एसोसिएशन ऑफ गारमेंट एक्सपोर्टर्स सीतापुरा (AGXCI) ने भी 300 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश प्रस्ताव पर सहमति दी, जबकि इससे पहले AGXCI ने 600 करोड़ रुपये के निवेश करार पर हस्ताक्षर किए थे।

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और वित्तीय विशेषज्ञों की भूमिका

डॉ. सोनी ने बैठक में कहा कि वर्तमान समय में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी और कोस्ट अकाउंटेंट्स का निवेश अनुपालन, वित्तीय प्रबंधन और रणनीतिक मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान है। उनका सहयोग निवेशकों को सशक्त बनाता है और निवेश प्रक्रिया में विश्वास बढ़ाता है। जयपुर जिले में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार और निवेशकों के बीच वांछित सलाह और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया।

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की एक झलक

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन 9 से 11 दिसंबर 2024 को राजधानी जयपुर में होगा। इस मेगा इवेंट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी कंपनियों और निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आकर्षित करना है। राजस्थान सरकार के तत्वाधान में यह समिट उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (BIP) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (RIICO) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इस तीन दिवसीय समिट में कृषि, अक्षय ऊर्जा, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स, स्टार्टअप्स, खनन, ईएसडीएम (इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग) और आईटी/आईटीईएस सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह समिट राजस्थान को एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने का प्रयास है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading