शोभना शर्मा। राजस्थान सरकार का नगरीय विकास विभाग 14 अक्टूबर 2024 को जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 से पहले एक प्री समिट का आयोजन करने जा रहा है। इस समिट का मुख्य उद्देश्य दिसंबर 2024 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाना है। इस समिट में वेन्यू मैनेजमेंट, मीडिया मैनेजमेंट, प्रोटोकॉल और एमओयू साइनिंग जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में इस आयोजन के लिए एक समीक्षा बैठक हुई। इसमें जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA), राजस्थान आवासन मंडल और नगर नियोजन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया और समिट की तैयारियों को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
प्रमुख अधिकारी और जिम्मेदारियां
राइजिंग राजस्थान प्री समिट के सफल आयोजन के लिए रवि विजय (उप सचिव-I) को एमओयू कोऑर्डिनेशन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह, देवेंद्र गुप्ता को सीआईआई के साथ वेन्यू मैनेजमेंट के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रोटोकॉल डेलीगेट्स के लिए अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन जेडीए प्रिया बलराम शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पीडीकोर के कोऑर्डिनेशन में प्रेजेंटेशन, डिस्प्ले मटेरियल और ब्रोशर की फाइनलाइजेशन के लिए एसीटीपी वेस्ट नगर नियोजन विभाग के राजेश तुलारा नोडल अधिकारी होंगे।
इस आयोजन में सीआईआई को राज्य सरकार ने पार्टनर एजेंसी के रूप में चुना है, और सीआईआई के नोडल अधिकारियों के रूप में नितिन गुप्ता और आशीष पाठक की नियुक्ति की गई है।
समिट का उद्देश्य
इस प्री समिट का मुख्य उद्देश्य राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की पूरी तैयारियों की समीक्षा करना है ताकि दिसंबर में होने वाली समिट में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके।