latest-newsअजमेरराजस्थान

RPSC ने प्रोग्रामर पदों में बढ़ोतरी की, 352 पदों के लिए आवेदन शुरू

RPSC ने प्रोग्रामर पदों में बढ़ोतरी की, 352 पदों के लिए आवेदन शुरू

शोभना शर्मा, अजमेर।  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर पदों की संख्या बढ़ाकर 352 कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जून से 4 जुलाई 2024 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले 25 जनवरी 2024 को 216 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा तिथि और केंद्र की जानकारी बाद में दी जाएगी।

अन्य पदों पर भी भर्ती

इसके साथ ही, RPSC ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक निदेशक के 9 पद, सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक परीक्षण अधिकारी के 4 पद और भू-जल विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ के 1 पद पर भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया है।

  • सहायक निदेशक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जून से 18 जुलाई 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकते हैं।
  • कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून से 23 जुलाई 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकते हैं।
  • सहायक परीक्षण अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 26 जुलाई 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  1. आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
  2. सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें।
  3. OTR के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक आईडी प्रूफ का विवरण और डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
  4. लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  5. एक बार OTR रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading