शोभना शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा लाइब्रेरियन ग्रेड-2 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो सत्रों में होगी—सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक। परीक्षार्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा जिले की जानकारी 9 फरवरी 2025 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त होगी। वहीं, परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 फरवरी 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और एसएसओ पोर्टल पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड को जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
‘एडमिट कार्ड’ सेक्शन में जाएं और ‘लाइब्रेरियन ग्रेड-2 परीक्षा 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी (आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्मतिथि) भरकर सबमिट करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें।
एग्जाम सेंटर पर आवश्यक दिशा-निर्देश
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही दिया जाएगा। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
उम्मीदवारों को मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) अनिवार्य रूप से लाना होगा। यदि आधार कार्ड का फोटो अस्पष्ट है, तो मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य फोटो युक्त पहचान-पत्र साथ लाना होगा।
प्रवेश-पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियों के लिए चेतावनी
आयोग ने परीक्षा में नकल या किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। अगर कोई उम्मीदवार अनुचित साधनों का उपयोग करता पाया गया, तो राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास और 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा, उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा सकती है।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी उम्मीदवार RPSC कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर दे सकते हैं। उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि वे किसी भी दलाल या फर्जी वादे करने वाले व्यक्तियों के झांसे में न आएं।
अधिक जानकारी के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।