अजमेर। राजस्थान के अजमेर से सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) ने जन संघर्ष यात्रा ( Jan Sangharsh Yatra )की शुरुआत कर दी है। यात्रा शुरू होने से पहले सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता के स्थान पर आम सभा को संबोधित किया। जहाँ सभा को सम्बोधित करते हुए पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा। पायलट ने वसुंधरा राजे को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। वहीं, इस जन संघर्ष यात्रा के बाद से अब राजस्थान की सियासत में अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने-सामने हो गए हैं। इससे अजमेर से शुरुआत करते हुए अब पुरे राजस्थान में कांग्रेस के दो धड़े खुलकर आमने सामने हो गए है।
अजमेर में सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा, मैं आप लोगों के बीच आया हूं, इस मिट्टी से यहां के लोगों से मेरा एक ऐसा मजबूत रिश्ता है, जिसे दुनिया की कोई ताकत कमजोर नहीं कर सकती।
पायलट की जन संघर्ष यात्रा से महत्वपूर्ण बातें।
- पायलट ने कहा कि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) में पेपर लीक हुए। नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया। पहली बार कोई RPSC मेंबर गिरफ्तार हुआ है, लेकिन इसके तार और कहीं तक जुड़े हुए हैं, मैंने जब इस पर सवाल उठाया तो कहा गया कोई नेता, अफसर शामिल नहीं है। जब पिपली के किसी दलाल पर बुलडोजर चल सकता है तो इस RPSC मेंबर कटारा के मकान पर पर बुलडोजर क्यों नहीं चल सकता?
- सचिन पायलट ने कहा जब दो दिन पहले मैंने जयपुर में इस यात्रा का एलान किया तो कई लोगों ने मुझे अलग-अलग राय दी। लोगों ने कहा कि मई-जून का महीना है, भीषण गर्मी है। 100-100 किलोमीटर का पैदल सफर करना है, इसे टाल दो। तब मैनें उनको जवाब दिया, राजनीति आग का दरिया है, तैर कर पार पाना है। अखबारों में कुछ छपे या न छपे, लेकिन जनता सब कुछ जानती है। आने वाला भविष्य युवाओं का है, हमें ऐसे समाज का निर्माण करना है, जो भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र का निर्माण करता हो।
- पायलट ने कहा कि मैंने जयपुर में एक दिन का अनशन कर वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। मुझे राजनीति में 20 से 23 साल हो गए। मैं सांसद रहा, केंद्रीय मंत्री रहा, प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री रहा, मेरे पिता केंद्रीय मंत्री रहे। मेरी मां सांसद रहीं, हमारी निष्ठा पर हमारे विरोधी भी सवाल नहीं उठा सकते।
- पायलट ने कहा मैं अजमेर की जनता से पूछना चाहता हूं, हमारा परिवार लंबे समय से राजनीति में है, बड़े पदों पर रहे। एक फूटी कौड़ी का कोई आरोप नहीं लगा सकता और अब ऐसे नेताओं पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिन हेमाराम ने 100 करोड़ की जमीन शिक्षा के लिए खर्च कर दी, उन पर 10 करोड़ में बिकने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
- पायलट ने कहा हम सत्ता में रहते हुए 2013 में 21 सीटों पर आ गए थे, तब पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम सत्ता में आए। मैनें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि सरकार बने साढ़े तीन साल हो गए। अब उन आरोपों की जांच होनी चाहिए, जो आपने और हमने साल 2018 के चुनावों में लगाए थे। मैंने डेढ़ साल से चिट्ठियां लिखी कोई कार्रवाई नहीं हुई, अब चुनावों में सिर्फ सात महीने बचे हैं।
- पायलट ने कहा मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में हमेशा जनता से संवाद बनाए रखा है। अजमेर का RPSC युवाओं के लिए शिक्षा का केंद्र है। इस यात्रा के जरिए हमारा उद्देश्य व्यवस्था में परिवर्तन कर एक बेहतर ढ़ाचा तैयार करने का है।