मनीषा शर्मा। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को शुक्रवार को एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया और सलमान से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। मैसेज में यह भी कहा गया कि अगर सलमान खान ने लॉरेंस गैंग के साथ अपनी दुश्मनी खत्म नहीं की और पैसे नहीं दिए, तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा किया जाएगा।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान की सुरक्षा
बाबा सिद्दीकी, जो सलमान खान के करीबी और NCP नेता थे, की 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। उन पर मुंबई में उनके बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर गोलीबारी की गई थी, जिसमें उन्हें छह गोलियां लगीं। इसके बाद लीलावती अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लॉरेंस गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
अब, सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान को मिली इस नई धमकी ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धमकी भेजने वाले को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है।
सलमान खान की सुरक्षा को लेकर पूर्व की घटनाएं
पिछले छह महीनों में यह दूसरी बार है जब सलमान खान को गंभीर धमकी मिली है। इससे पहले, 14 अप्रैल 2023 को सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी, जिसके पीछे भी लॉरेंस गैंग का हाथ था। सलमान ने इस घटना के बाद कहा था कि वह बार-बार जान से मारने की धमकियों से तंग आ चुके हैं।
मार्च 2023 में जोधपुर के धाकड़राम नाम के व्यक्ति ने सलमान को ईमेल के जरिए धमकी दी थी, जिसमें उसने कहा था कि सलमान का अगला नंबर है, और वह उन्हें सिद्धू मूसेवाला की तरह मार देगा। इसके अलावा, जून 2022 में भी सलमान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की दुश्मनी की जड़ें
लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान से दुश्मनी 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ी हुई है। उस दौरान फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। इस मामले में बिश्नोई समाज ने सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, और उन्हें जोधपुर कोर्ट से पांच साल की सजा भी सुनाई गई थी। हालांकि, बाद में सलमान को इस मामले में जमानत मिल गई थी।
इसी मामले के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान को अपना दुश्मन मानता है और कई बार उन्हें मारने की धमकी दे चुका है। लॉरेंस के कई गुर्गों को सलमान के घर पर हमले की योजना बनाते समय दिल्ली और मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है, लेकिन इसके बावजूद गैंगस्टर की सलमान पर नजर बनी हुई है।
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग ऑपरेशन और फंडिंग
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग एक बेहद संगठित और प्रभावी तरीके से काम करता है। एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस ने जेल में रहते हुए ही अपना नेटवर्क और मजबूत किया है। वह जेल से बाहर नहीं आना चाहता और जमानत के लिए अप्लाय भी नहीं किया है, क्योंकि जेल के अंदर से ही वह सेफ तरीके से अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है।
लॉरेंस के गैंग की फंडिंग हवाला के जरिए होती है, और फिरौती से मिले पैसे को कनाडा, अमेरिका, दुबई, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया भेजा जाता है। यह पैसा वहां मौजूद उनके फैमिली मेंबर्स और गैंग के सदस्यों को मिलता है। गैंग के शूटर एक-दूसरे को नहीं जानते और वे किसी खास व्यक्ति के जरिए मिलते हैं, जिससे अगर कोई शूटर पकड़ा भी जाए, तो वह दूसरे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता।
ड्रग्स और हथियारों से कमाई
लॉरेंस गैंग की कमाई के प्रमुख स्रोतों में फिरौती, ड्रग्स कारोबार और हथियारों की तस्करी शामिल हैं। पाकिस्तान से आने वाली ड्रग्स की सप्लाई इस गैंग के जरिए पंजाब और अन्य राज्यों में होती है। इसके बदले में गैंग को पाकिस्तान से आधुनिक हथियार मिलते हैं, जिनका उपयोग वे अपने अपराधों में करते हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इस गैंग ने विदेशी हथियारों का इस्तेमाल किया था।
सलमान की सुरक्षा और पुलिस की कार्रवाई
सलमान खान की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस मैसेज भेजने वाले शख्स की पहचान करने के लिए साइबर ट्रैकिंग और अन्य जांच तकनीकों का उपयोग कर रही है। सलमान खान के पिछले अनुभवों को देखते हुए यह मामला बेहद संवेदनशील हो गया है, और पुलिस इसे लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है।