शोभना शर्मा। सैमसंग के बहुप्रतीक्षित Samsung Galaxy S25 की लॉन्चिंग के बाद से ही इसकी बिक्री ने नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित सैमसंग के फ्लैगशिप स्टोर में एक ही दिन में 700 से अधिक ग्राहकों को उनका फोन सौंपा गया। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को पहले दिन ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिससे यह साफ हो गया कि सैमसंग के इस नए फ्लैगशिप डिवाइस की मांग बेहद हाई है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के कॉरपोरेट ईवीपी और एमएक्स डिविजन हेड, सून चोई खुद BKC स्टोर पर मौजूद थे और उन्होंने कुछ ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से उनके गैलेक्सी S25 डिवाइस सौंपे।
Samsung Galaxy S25 की कीमत और वेरिएंट्स
Samsung Galaxy S25 को अलग-अलग स्टोरेज और रैम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹80,999 रखी गई है, जो 12GB रैम और 250GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए है। वहीं, Galaxy S25 Ultra की कीमत ₹1.65 लाख तक जाती है।
Samsung Galaxy S25+ के लिए कीमत इस प्रकार है:
256GB स्टोरेज – ₹99,999
512GB स्टोरेज – ₹1,11,999
AI फीचर्स से लैस Samsung Galaxy S25
Samsung Galaxy S25 सीरीज को अत्याधुनिक AI कैमरा और इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
ऑब्जेक्ट रिकग्निशन: AI कैमरा ऑटोमैटिकली यह पहचान लेगा कि आप क्या कैप्चर कर रहे हैं—खाना, जानवर, इंसान या कोई अन्य वस्तु—और उसी के अनुसार सेटिंग्स को एडजस्ट करेगा।
रियल-टाइम ट्रांसलेशन: AI कैमरा किसी भी टेक्स्ट (जैसे मेनू, साइनबोर्ड) की फोटो लेकर तुरंत उसका अनुवाद कर देगा।
AI कॉल ट्रांसलेशन: कॉल या चैट के दौरान, AI रियल-टाइम में दूसरी भाषा को आपकी भाषा में ट्रांसलेट कर देगा।
ये फीचर्स Samsung Galaxy S25 को स्मार्टफोन बाजार में अन्य ब्रांड्स से अलग बनाते हैं और इसे यूजर्स के लिए अधिक उपयोगी और इनोवेटिव डिवाइस बनाते हैं।
भारत में स्मार्टफोन बाजार 50 अरब डॉलर तक पहुंचेगा
Samsung Galaxy S25 और Apple iPhone जैसी प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बढ़ती मांग को देखते हुए, भारतीय स्मार्टफोन बाजार का आकार 2025 तक 50 अरब डॉलर (लगभग ₹4,28,900 करोड़) से अधिक होने का अनुमान लगाया गया है। बाजार अनुसंधान फर्म काउंटरपॉइंट टेक्नोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में उपभोक्ता अब मिड-रेंज की बजाय प्रीमियम स्मार्टफोन्स को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। इससे प्रीमियम सेगमेंट की बाजार हिस्सेदारी भी लगातार बढ़ती जा रही है।