शोभना शर्मा। अजमेर के रामगंज इलाके में सरस डेयरी समिति के सचिव किशनलाल चौधरी की उनके ऑफिस में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है। हत्या का आरोपी मृतक का चचेरा भाई दिलीप चौधरी है। आरोपी ने पहले चेहरे पर स्प्रे किया और फिर चाकू से हमला कर फरार हो गया।
घटना कैसे हुई?
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि घटना दौराई मेला ग्राउंड के पास सरस डेयरी के ऑफिस में हुई। सचिव किशनलाल (42) अपने ऑफिस में बैठे थे, तभी दिलीप चौधरी हाथ में चाकू और स्प्रे लेकर अंदर आया। उसने पहले किशनलाल के चेहरे पर स्प्रे किया और फिर सीने में चाकू से दो बार वार कर दिया।
हमले के बाद किशनलाल ने बचने की कोशिश की और कुर्सी लेकर आरोपी के पीछे दौड़े। आरोपी ऑफिस के बाहर अपनी बाइक छोड़कर भाग गया।
सीसीटीवी फुटेज से सामने आया सच
घटना का पूरा घटनाक्रम ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में दिखा कि हमलावर ऑफिस में आते ही किशनलाल पर हमला करता है। किशनलाल घायल अवस्था में सड़क पर गिर जाते हैं। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया और सबूत जुटाए। जांच में पता चला कि दिलीप ने किशनलाल के सीने पर दो बार चाकू मारा। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।
आरोपी पर पहले से थे केस दर्ज
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी दिलीप मानसिक रूप से परेशान था। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था, और पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा था। आरोपी अपने परिवार से अलग रहता था और आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।
हत्या का कारण अब भी अज्ञात
हत्या की असल वजह का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। पुलिस इसे आपसी रंजिश मान रही है। मृतक के चचेरे भाई हंसराज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
गांव में पसरा मातम
किशनलाल चौधरी की हत्या के बाद दौराई गांव में मातम का माहौल है। मृतक के परिवार और गांववालों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस जल्द ही हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा करेगी।