latest-newsनागौरराजनीतिराजस्थान

सतीश पूनिया का खींवसर में कांग्रेस पर तीखा हमला

सतीश पूनिया का खींवसर में कांग्रेस पर तीखा हमला

मनीषा शर्मा। बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को नागौर के खींवसर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने खींवसर की जनता को सचेत करते हुए कहा कि जो लोग खींवसर को ‘बांग्लादेश’ बनाने की धमकी देते थे, उन्हें जवाब देने का वक्त आ गया है। पूनिया ने कहा, “भारत अपने मिजाज और अंदाज से चलेगा। इस देश को वो लोग नहीं चला सकते, जो ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे नारे लगाते हैं।” यह सभा बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में आयोजित की गई थी।

राष्ट्रवाद पर जोर और कांग्रेस पर निशाना

सतीश पूनिया ने अपने भाषण में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी विचारधारा राष्ट्रहित के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “यह देश तिरंगा थामकर धारा 370 खत्म करने वाले लोगों से चलेगा, न कि उन लोगों से जो देश को बांटने की बात करते हैं।” उन्होंने कहा कि जनता को इस चुनाव में सही निर्णय लेना चाहिए और खींवसर का विकास बीजेपी के हाथों में देना चाहिए।

राजस्थान की भलाई के लिए काम करने का वादा

पूनिया ने आश्वासन दिया कि राजस्थान की पूरी सरकार और प्रशासन खींवसर की भलाई और तरक्की के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र के भाग्य का चुनाव है और जनता को अपने हित के अनुसार वोट देना चाहिए।

‘शादी करवा दो’ का मजेदार किस्सा

सभा में एक हल्के-फुल्के लहजे में उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें एक कॉलर का फोन आया, जिसने उनसे पूछा कि क्या उनका ‘काम’ हो सकता है। पूनिया ने बताया कि कॉलर ने कहा, “मैं कुंआरा हूं, अब आपकी सरकार आ गई है, मेरी शादी करवा दो।” उन्होंने यह बात कहकर सभा में हल्की हंसी का माहौल बनाया और जनता को हंसी का मौका दिया।

हरियाणा से राम और राष्ट्र का संदेश लेकर पहुंचे

पूनिया ने कहा कि वे हरियाणा से राम और राष्ट्र का संदेश लेकर खींवसर आए हैं। यह केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि विचारों का चुनाव है। उन्होंने हरियाणा में बीजेपी के समर्थन का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की जनता ने राम के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया है। पूनिया ने कहा कि लोकतंत्र विचारों से चलता है और जनता को सही विचारों का समर्थन करना चाहिए।

रेवंतराम डांगा के डांस की तारीफ और कांग्रेस पर कटाक्ष

सतीश पूनिया ने बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के डांस की भी तारीफ की और कटाक्ष करते हुए कहा, “डांस में आजकल प्रतियोगिता चल रही है। कांग्रेस वाले भी कई जगह डांस कर रहे हैं, लेकिन इस प्रतियोगिता में पहला नंबर रेवंतराम का है। वे सामने वालों को भी नचाना जानते हैं।” इस टिप्पणी से उन्होंने एक बार फिर माहौल को हल्का और खुशमिजाज बना दिया।

दुर्ग सिंह चौहान का समर्थन और बीजेपी की मजबूती

पूनिया ने कहा कि पिछले चुनाव में रेवंतराम डांगा 2000 वोटों से हार गए थे, लेकिन इस बार उनके साथ दुर्ग सिंह चौहान का भी समर्थन है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बार ईआरसीपी और पेपर लीक के मामलों में भी मजबूती से काम किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार खींवसर में बीजेपी की जीत सुनिश्चित होगी।

भारत के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता पर बात

अमेरिका के चुनावों का जिक्र करते हुए पूनिया ने कहा कि चाहे अमेरिका में कोई भी जीत हासिल करे, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने की बारी जरूर आएगी। उन्होंने मोदी की वैश्विक लोकप्रियता पर जोर देते हुए बीजेपी की ताकत को भी दर्शाया।

सभा में प्रमुख लोग उपस्थित

सभा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा, मेड़ता विधायक लक्ष्मण कलरू, पूर्व विधायक सोना बावरी, पूर्व विधायक शिमला बावरी, जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा और वरिष्ठ नेता रिछपाल सिंह मिर्धा समेत अन्य वरिष्ठ बीजेपी पदाधिकारी मौजूद थे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading