latest-newsक्राइमजयपुरजैसलमेरराजस्थान

राजस्थान में SDM हनुमान राम दो बार बना डमी कैंडिडेट

राजस्थान में SDM हनुमान राम दो बार बना डमी कैंडिडेट

मनीषा शर्मा।  राजस्थान की बहुचर्चित SI भर्ती परीक्षा 2021 में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। इस भर्ती घोटाले में अब तक कई अभ्यर्थियों और दलालों के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार जो खुलासा हुआ है, उसने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में 22वीं रैंक लाकर SDM पद पर नियुक्त हुए हनुमान राम को फर्जी तरीके से दो बार डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने हिरासत में लिया है और फिलहाल वे एक दिन की रिमांड पर हैं।

डमी कैंडिडेट बनकर दी दो बार परीक्षा

हनुमान राम को लेकर जो खुलासा हुआ है, वो बेहद गंभीर है। पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने न सिर्फ एक बार, बल्कि दो बार डमी कैंडिडेट बनकर एसआई परीक्षा दी थी। उन्होंने नरपतराम और रामनिवास नामक अभ्यर्थियों की जगह पर खुद परीक्षा दी थी। यह घटनाक्रम तब का है जब हनुमान राम पहले ही RAS परीक्षा में चयनित हो चुके थे और SDM की ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे थे।

RAS बनने के बाद भी फर्जीवाड़ा जारी रखा

RAS परीक्षा 2021 में सफल होने के बाद हनुमान राम को जुलाई 2021 में SDM के पद के लिए चुना गया था। दिसंबर 2021 में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सितंबर 2021 में, यानि RAS रिजल्ट आने के बाद भी, उन्होंने दो अन्य अभ्यर्थियों की जगह SI भर्ती परीक्षा में भाग लिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि उनका फर्जीवाड़े में गहरा संलिप्तता थी।

कैसे खुला पूरा मामला

इस मामले की पोल तब खुली जब जोधपुर पुलिस ने नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को गिरफ्तार किया और SOG के हवाले किया। पूछताछ में नरपतराम ने कबूल किया कि उसकी जगह परीक्षा देने वाला कोई और था—वह व्यक्ति हनुमान राम था। इसके बाद SOG ने हनुमान राम को ट्रैक किया और बुधवार देर रात जैसलमेर के फतेहगढ़ से हिरासत में लिया।

गहन पूछताछ के दौरान जब हनुमान राम से सवाल किए गए, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने रामनिवास नामक एक अन्य अभ्यर्थी की जगह भी परीक्षा दी थी। यह स्वीकारोक्ति इस घोटाले को और गंभीर बना देती है क्योंकि एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से इस तरह की गतिविधियों की उम्मीद नहीं की जाती।

SOG कर रही है आमने-सामने की पूछताछ

गुरुवार को हनुमान राम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां SOG ने 8 दिन की रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल 1 दिन की रिमांड ही स्वीकृत की है। SOG अब हनुमान राम को नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि इस पूछताछ में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

अब तक का सबसे बड़ा घोटाला

SI भर्ती घोटाले में अब तक कई उम्मीदवारों, बिचौलियों और कुछ विभागीय कर्मियों की भूमिका उजागर हो चुकी है, लेकिन यह पहला मौका है जब एक RAS स्तर का अधिकारी—जो खुद एक परीक्षा पास कर SDM बना हो—ऐसे घोटाले में लिप्त पाया गया है। यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक ईमानदारी पर सवाल उठाती है, बल्कि पूरे चयन प्रणाली की पारदर्शिता पर भी गहरा आघात करती है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading